जयपुर । रोटरी क्लब, बापू नगर एवं कला मंज़र सोसाइटी द्वारा हैंड्स टूगेदर अभियान के अंतर्गत सोमवार, दिनांक 6 अक्टूबर 2025 को श्री निर्मल विवेक स्पेशल स्कूल में समावेशी गरबा उत्सव – 2025 का भव्य आयोजन किया गया। गरबे का शुभारंभ पूर्णतः पारम्परिक ढंग से की गई और दुर्गा माता की आरती के साथ सबसे छोटे बच्चों से दीप प्रज्वलन करवाया गया। रोटरी क्लब,बापू नगर की अध्यक्ष मीता माथुर ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मंजू शर्मा (सांसद, लोकसभा) विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. सौम्या गुर्जर (मेयर, जयपुर नगर निगम, ग्रेटर) आमंत्रित थे किंतु एस. एम.एस अस्पताल में हुये दुखद अग्निकांड के कारण आयोजन में उपस्थित नही हो सकी ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती मोना शर्मा (निदेशक, वसुधा जन विकास संस्थान) आयोजन में उपस्थिति रहीं। श्रीनिर्मल विवेक स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी से श्री वी.के.सिंघवी भी आयोजन में शामिल रहे।हैंड्स टूगेदर अभियान की फाउंडर मीनाक्षी माथुर ने बताया की इस कार्यक्रम में विशेष बच्चों एवं सामान्य बच्चों ने एक साथ भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में समावेशिता की भावना को प्रोत्साहित करना तथा दिव्यांगता के प्रति सकारात्मक व वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है। गरबा में भाग लेने वाले स्कूलों के प्रिंसिपल्स को सम्मानित किया गया।आयोजन की सहयोगी संस्थाओं में नन्हे कदम सोसाइटी, अहान फाउंडेशन, शुभचिंतक सहयोगी फाउंडेशन, वसुधा जन विकास संस्थान, टेरा ज्वेल्स, करनामा जयपुर, कोनार्क कोचिंग सेंटर व नीरज माथुर के नाम शामिल हैं।
एस.एस. जैन सुबोध पी.जी. (स्वायत्त) कॉलेज, व श्री गोपाल कृष्ण सेवा समिति के युवाओं ने स्वयंसेवकों के रूप में भागीदारी निभाई।
अंडरप्रिविलेज्ड बच्चों के स्कूल के में स्कूलम NGO ने भाग लिया।
साथ ही विशेष बच्चों के स्कूल्स की भी अति महत्वपूर्ण भूमिका रही जिनमें करुणा स्पर्श फाउंडेशन, ट्रेज़र लैंड स्पेशल स्कूल, उत्कर्ष स्पेशल स्कूल, संभव स्कूल, प्रयास स्कूल के नाम शामिल हैं।
यह आयोजन कला मंज़र सोसाइटी के हैंड्स टूगेदर अभियान के तहत समाज में समावेश, संवेदनशीलता और सहयोग का सशक्त संदेश देने का प्रयास है। गरबा नृत्य को एकरूपता देने के लिये संस्था कला मंज़र द्वारा आयोजन से पूर्व गरबे की ऑनलाइन व ऑफलाइन वर्कशाप भी ली गई जिसमें विशेष बच्चों को ध्यान में रखते हुये गरबा नृत्य तैयार किया गया। सभी बच्चे रंग-बिरंगी पोशाकों में अपने अपने उत्साह से साथ तैयार थे और तेज बारिश के चलते हुए भी गरबे की धुनों पर जमकर थिरके। उपस्थित अतिथियों ने भी उनके साथ गरबे का आनंद उठाया।