मृदुराज प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन
पटना, 7 अक्टूबर। समाजसेवा और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय संस्था मृदुराज फाउंडेशन द्वारा आज राजधानी पटना में मृदुराज प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 सह परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस वर्ष कार्यक्रम का विषय था — “एक संकल्प, एक ही नारा — विकसित हो बिहार हमारा”। कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य के सर्वांगीण विकास को लेकर जागरूकता फैलाना और उन प्रतिभाओं को सम्मानित करना था, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से चयनित प्रतिभावानों को ‘मृदुराज प्रतिभा सम्मान 2025’ से सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के क्षेत्र से दीपक कुमार, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की रिसर्च स्कॉलर सिमरन राज, दिव्यांग व्हीलचेयर रग्बी खिलाड़ी धीरज कुमार, रैडीशन ग्रुप के एक्जीक्यूटिव सू शेफ अंकित गौरव, बागा दौड़ एथलेटिक्स के खिलाड़ी रिषभ राज, तथा ‘मार्गदर्शन ट्रस्ट’ के संस्थापक अजय कुमार शामिल थे। इन सभी व्यक्तित्वों ने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर बिहार का मान बढ़ाया है।
फाउंडेशन के अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह आयोजन संस्था के प्रेरणास्रोत स्व. मृदुला सिन्हा जी और स्व. राज किशोर प्रसाद जी की पुण्यतिथि (7 अक्तूबर) के अवसर पर प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें समाज के प्रति अपने दायित्वों को स्मरण करने और नई पीढ़ी को सकारात्मक दिशा देने का अवसर प्रदान करता है।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित परिचर्चा सत्र में वक्ताओं ने बिहार के विकास पथ पर सार्थक चर्चा की। शिक्षा, रोजगार, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण विकास जैसे विषयों पर विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए सामूहिक संकल्प और एकजुट प्रयासों की आवश्यकता है। कार्यक्रम का समापन समाज के प्रति समर्पण और विकास के प्रति प्रतिबद्धता के संकल्प के साथ हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र नीरज और मंच संचालन राजीव रंजन ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद आनंद मोहन, आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉ० मनीष मंडल, विधायक रश्मि वर्मा, विधायक संजीव चौरसिया, के सी ठाकुर और जेडीयू उपाध्यक्ष बी के सिंह मौजूद रहे.