ट्राई, भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
आयोजक _महिला कल्याण समिति धोरी बोकारो
दिनांक _ 7अक्टूबर 2025
स्थान _ एस पी। महिला कॉलेज दुमका ,झारखंड
आज दिनांक 7 अक्टूबर 2025को सुबह 11.00 बजे ट्राई भारत सरकार के सौजन्य से महिला कल्याण समिति धोरी , बोकारो द्वारा एसपी महिला कॉलेज दुमका ,झारखण्ड में टेलीकॉम उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम के तहत साइबर अपराध पर सैकड़ों छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में प्रतिभागियों को साइबर अपराधियों से बचने के विभिन्न उपायों को बताया गया।
डॉ राकेश कुमार प्राचार्य ने कहा कि साइबर अपराधी हमारी सोच से कही आगे की सोचकर आम से लेकर खास तक को अपना शिकार बनाते हैं यह बहुत ही गंभीर विषय है।उन्होंने खुद अपना अनुभव बताते हुए कहा कैसे वो इन साइबर अपराधियों से लूटते लूटते बचे थे।
सह प्राचार्य डॉ एमडी हनीफ ने बताया किस तरह जामताड़ा साइबर अपराधियों का गढ़ बना हुआ है जिसपर साइबर अपराध शाखा और पुलिस प्रशासन को अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए।
डॉ श्याम कुंवर, सीएजी मेम्बर ट्राई, भारत सरकार ने बताया कभी भी ऑनलाइन kyc नहीं दे ,किसी अंजान को अपना पासवर्ड और पिन नंबर न दे।फोन पर किसी भी तरह की पुलिस ,सीबीआइ या इनकम टैक्स ऑफिसर के नाम से फोन आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करे। टावर फ्रॉड से बचे ।कोई भी अंजान ऐप लोड न करे।
बैंक से संबंधित फोन आने पर तुरंत अपने बैंक में जाकर संपर्क करे।
सोशल मीडिया के उपयोग में सावधानी बरते,निजी जानकारियां साझा न करे।मोबाइल या सिम चोरी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें अन्यथा आपके मोबाइल का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। ऑनलाइन देन लेन में भी सतर्कता बरते।
विशेष जानकारी के साइबर अपराध शाखा से संपर्क करे।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ द
राकेश कुमार प्राचार्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यकम का उदघाटन किया।
मंच का संचालन कॉलेज की प्रोफेसर डॉ नम्रता गौरव ने किया।
इस अवसर पर डॉ श्याम कुंवर भारती महासचिव मकस सह सीएजी मेंबर ट्राई झारखंड रीजन भारत सरकार, कार्यक्रम पदाधिकारी रॉकी पंडित,और राजीव गुप्तेश्वर और
कॉलेज की प्रेम लता मुर्मू,प्रीति प्रिया राय,डॉ नम्रता गौरव डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ सुब्रत टेमरी,डॉ एस मरांडी,प्रो.राज ज्योत्सना बा, डॉ उमा भारती और मधु प्रिया भी उपस्थित थे।
भवदीय
श्याम कुंवर भारती
महासचिव, महिला कल्याण समिति धोरी, बोकारो,,झारखंड