दिनांक 07.10.2025 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवास एवं जिला परिषद आपके द्वार शिविरों के दौरान, जिला परिषद सदस्यगण, पंचायत समिति सदस्यगण, सरपंचगण, जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन द्वारा अजमेर जिले में विभिन्न जनउपयोगी कार्यो की मांग की गई थी। प्राप्त प्रस्तावों को जिला प्रमुख ने अति आवश्यक श्रेणी मे रखते हुऐ तत्काल ही चिन्हीत कर कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये थे। जिला प्रमुख ने अपने जिला परिषद आपके द्वार शिविरों में ग्रामीणजन को आश्वस्त किया था कि आपके क्षेत्र मंे विकास में कोई कमी नहीं छोडी जायेगी किसी भी तबके, जाति, व क्षेत्र को विकास से अछूता नहीं रखा जायेगा उसी के अनुसरण में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर ने जिला प्रमुख द्वारा अनुमोदित ग्राम चांदथली ग्राम पंचायत बाजटा में महादेव जी के स्थान पर सामुदायिक केन्द्र, ग्राम भिनाय ग्राम पंचायत भिनाय में आचार्य मौहल्ले में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम खायड़ा ग्राम पंचायत बूबकिया में सगसजी महाराज के पास हैण्डपंप, ग्राम देवलियाकलां ग्राम पंचायत देवलियाकलां में कीर समाज के मौहल्ले में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम देवगढ़ ग्राम पंचायत देवमाली में सार्वजनिक हथाई के पास सामुदायिक केन्द्र, ग्राम पंचायत देवमाली में झुझार जी महाराज के पास खेली कोटा, ग्राम गज्जनाड़ी ग्राम पंचायत देवपुरा में शिव मन्दिर के पास सामुदायिक केन्द्र, ग्राम पंचायत धून्धरी के भील मौहल्ले में हैण्डपंप, ग्राम जैतपुरा ग्राम पंचायत कैरोट में रेगर समाज मौहल्ले में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम केसरपुरा ग्राम पंचायत केसरपुरा में तेजाजी महाराज के मंदिर के पास सामुदायिक केन्द्र, ग्राम सूरजपुरा ग्राम पंचायत कुम्हारिया में भील समाज के मौहल्ले में सामुदायिक केन्द्र, ग्राम मोटालाव ग्राम पंचायत कुशायता के राजकीय विद्यालय में ट्यूबवैल मय पानी की टंकी, ग्राम बडलाखेड़ा ग्राम पंचायत लामगरा में तेजाजी मन्दिर के स्थान के पास सामुदायिक केन्द्र, ग्राम लामगरा ग्राम पंचायत लामगरा में शंकर भगवान के स्थान के पास सामुदायिक केन्द्र, ग्राम रामपुरा ग्राम पंचायत लोहरवाड़ा में तेजाजी महाराज मंदिर के पास सामुदायिक केन्द्र, राउप्रावि गुढ़ा ग्राम पंचायत मानपुरा में ट्यूबवैल मय पानी की टंकी, राउप्रावि गुढ़ा ग्राम पंचायत मानपुरा में पुस्तकालय भवन, ग्राम काचरिया ग्राम पंचायत नान्दसी में बालाजी मन्दिर के पास सामुदायिक केन्द्र, ग्राम पडांगा ग्राम पंचायत पडांगा में श्री बाबा रामदेव जी महाराज के मंदिर के पास सामुदायिक केन्द्र, ग्राम पडांगा ग्राम पंचायत पडांगा के राजपूत मौहल्ले में दरवाजे के पास सामुदायिक केन्द्र, ग्राम मानपुरा ग्राम पंचायत पनेर में भैरू जी महाराज के हैण्डपंप, ग्राम पंचायत राजगढ़ में ग्राम पंचायत भवानीखेड़ा व राजगढ़ तिराहे के पास सार्वजनिक प्याऊ व पानी की टंकी, ग्राम पंचायत सथाना में गढ के चौक में जीएलआर टंकी, ग्राम लक्ष्मीखेड़ा ग्राम पंचायत सथाना में बालाजी रोड गुर्जरो का मौहल्ला जीवराज जी गुर्जर के मकान सामने ट्यूबवैल मय पानी की टंकी, ग्राम पंचायत सिंगावल में मुख्य रास्ता राजपूत मौहल्ले में प्रथम तल पर सामुदायिक केन्द्र, ग्राम सुरसुरा ग्राम पंचायत सुरसुरा में थल रोड बस स्टैण्ड पर टिन शैड एवं जन उपयोगी कार्य, ग्राम छापरी ग्राम पंचायत ताजपुरा में तेजाजी चौक पर सामुदायिक केन्द्र हेतु 1 करोड़ 7 लाख की राशि के 28 विकास कार्यो की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की। श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर ने तकनीकी स्वीकृति पंचायत समिति से प्राप्त कर वित्तीय स्वीकृति जारी करने के निर्देश मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को प्रदान किये।
दीपक कादीया
7737597589