बाड़मेर / 8 अक्टूबर 2025 / बाड़मेर जिले में गौवंश में लम्पी बीमारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं युवा कांग्रेस नेता आजाद सिंह राठौड़ ने जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से तत्काल राहत एवं नियंत्रण उपाय लागू करने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि सरकारी आंकड़ों में प्रशासन ने लम्पी से जिले में एक भी मौत नहीं होना बताया है जबकि गौशालाओं और गांवों में हालात भयावह हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों गौवंश की मृत्यु हो चुकी है, हजारों लम्पी की चपेट में आ चुके हैं। सरकारी स्तर पर राहत और उपचार के पर्याप्त प्रबंध न होने से हालात और गंभीर बनते जा रहे हैं।
राठौड़ ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से इस विषय पर तत्काल संज्ञान लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि “गौवंश हमारे ग्रामीण जीवन और आस्था का अभिन्न हिस्सा है। जिले के किसानों और पशुपालकों की आजीविका सीधे गौवंश पर निर्भर है। इस कारण यह सिर्फ पशुधन की नहीं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था और सामाजिक संरचना की भी बड़ी समस्या है। वर्तमान स्थिति में सरकार का दायित्व है कि प्रभावित गांवों में मेडिकल टीमें भेजी जाएं, पशु चिकित्सकों की विशेष ड्यूटी लगाई जाए और दवाओं एवं वैक्सीन की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।”
राठौड़ ने यह भी कहा कि ग्रामीण अंचलों में बीमारी की रोकथाम हेतु अस्थायी गोशालाएं, मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिट्स, वृहद टीकाकरण अभियान और लम्पी ग्रसित गौवंश के पृथक्करण और बचाव के लिए आमजन को जागरूक करने हेतु विशेष कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन शीघ्र कदम नहीं उठाता है, तो इस मुद्दे को लेकर आंदोलन की राह पर उतरना पड़ेगा।