अजमेर, 8 अक्टूबर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक बुधवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री एवं अजमेर सांसद श्री भागीरथ चौधरी की अध्यक्षता में रीट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिले के विकास कार्यों, योजनाओं एवं बुनियादी ढांचे से जुड़े प्रकल्पों की विस्तृत समीक्षा की गई। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राम प्रकाश ने 37 विभागों के विभिन्न बिन्दुओं में प्रगति की जानकारी दी। अधिकारियों को सांसद खेल महोत्सव के बैच लगाए गए।
सांसद श्री चौधरी ने कहा कि विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रगति एवं पालना रिपोर्ट में अंकित स्थिति और वास्तविक धरातल पर स्थिति में कोई अंतर नहीं हो। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग एक सप्ताह के भीतर अद्यतन पालन रिपोर्ट प्रस्तुत करें। प्रत्येक तीन माह में समिति की बैठक नियमित रूप से आयोजित की जाए। उन्होंने कहा कि दिशा की बैठकें विकास कार्यों के मूल्यांकन, खामियों की पहचान एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं।
श्री चौधरी ने स्मार्ट सिटी परियोजना की समीक्षा करते हुए कहा कि रामसेतु की एक भुजा की मरम्मत एवं सुधार कार्य शीघ्र पूर्ण कर उसे आमजन के लिए खोलना सुनिश्चित किया जाए। वर्तमान में जाम की स्थिति से नागरिकों को असुविधा हो रही है। उन्होंने सुभाष नगर फ्लाईओवर कार्य की गति बढ़ाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि वर्षाकाल में शहर के विभिन्न कॉलोनियों में जलभराव से हुई समस्या की पुनरावृत्ति रोकने के लिए स्थायी समाधान की योजना बनाई जाए। शहर की सड़कों पर बने गड्ढों की मरम्मत दीपावली से पूर्व पूरी करने के निर्देश दिए। साथ ही किशनगढ़-मकराना चौराहे से रूपनगढ़ तक राज्य राजमार्ग की खराब स्थिति सुधारने को कहा। अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आमजन को मिलनी चाहिए। बूढ़ा पुष्कर से पुष्कर घाटी तक की सड़क का उपयोग मेले के दौरान बढ़ जाता है। अतः इस सड़क की तत्काल मरम्मत कराएं।
उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को सर्विस रोड़ों की मरम्मत, बंद नालों की सफाई और सुरक्षा संबंधी कार्य तत्परता से करने को कहा। विधायक रामस्वरूप लांबा ने कानाखेड़ी ग्राम के निकट नाले के निर्माण की आवश्यकता बताने पर सांसद ने अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सराधना स्थित गैस बॉटलिंग प्लांट के निकट सर्विस लेन पर खड़े वाहनों से हो रहे जाम व संभावित हादसों की रोकथाम के लिए ओपन कट बंद करने और यातायात सुगम बनाने के निर्देश भी दिए। राजमार्गों पर अवैध रूप से वाहन खड़ा करने एवं जाम लगने के लिए जिम्मेदार कारकों पर नियमानुसार कार्यवाही होनी चाहिए।
उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि पहले से निर्मित क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कर गुणवत्ता बनाए रखी जाए। सड़क निर्माण में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार का भुगतान रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गारंटी अवधि में सड़क क्षतिग्रस्त होने पर उसकी मरम्मत सम्बन्धित ठेकेदार से करवानी चाहिए। इस प्रकार भी समस्त सड़कें दीपावली तक आवश्यक रूप से मरम्मत हो। रूपनगढ़ क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत प्राथमिकता के साथ कराएं।
उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को समय पर मुआवजा भुगतान सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि बीमा भुगतान में देरी होने पर किसान को हर्जाना देने का कानूनी प्रावधान किया गया है। अब कृषक स्वयं फसल खराबे की फोटो अपलोड कर आवेदन कर सकेंगे। एमएसपी बढ़ोतरी और किसान हितों की रक्षा के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर उन्होंने जानकारी दी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रत्येक फसल में न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा रहे है। इससे किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे है।
उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग की राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, सांसद आदर्श ग्राम योजना, अमृत 2 सहित अन्य ग्रामीण विकास योजनाओं की भी समीक्षा की। सांसद ने कृषकों से भूमि परीक्षण करवाकर ही उर्वरकों के संतुलित उपयोग का आग्रह किया। उन्होंने अधिकारियों से डीएपी एवं यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अजमेर विकास प्राधिकरण से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे सड़कों और अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट एक सप्ताह में भेजने को कहा। नगर निगम अधिकारियों को अमृत-2 मिशन के अंतर्गत सीवरेज लाइन, प्रॉपर्टी चौंबर एवं सीवरेज हाउस कनेक्शन के लंबित कार्य शीघ्र पूर्ण करने तथा उसके पश्चात सड़कों के दुरुस्तीकरण समय पर करने के निर्देश दिए।
उन्होंने गृह विभाग के अधिकारियों से कानून व्यवस्था में सतर्कता बरतने, महिलाओं के विरुद्ध अपराध, चैन स्नेचिंग और नशे के अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आबकारी विभाग को शराब की दुकानों के रात्रिकालीन निरीक्षण कर नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर दंडात्मक कार्यवाही करने के लिए कहा।
उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को पेयजल सप्लाई नियमित रखने और जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़क मरम्मत कार्य तत्काल करवाने के निर्देश दिए। इसकी ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी। किशनगढ़ एयरपोर्ट के विस्तार में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए कहा। पुष्कर मेड़ता रेलवे लाईन धार्मिक, पर्यटन एवं सामरिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है। इसके कार्य की गति बढ़ाने की आवश्यकता है। नसीराबाद देवली कोटा रेलवे लाईन की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट जल्दी बनवाएं।
उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में टीबी मुक्त भारत अभियान में प्रगति बढ़ाने, यज्ञ नारायण चिकित्सालय किशनगढ़ के नवीन निर्माण कार्य आरंभ करने, रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति करने तथा भिनाय सीएचसी भवन निर्माण के सम्बन्ध में निर्देश दिए। विद्युत विभाग के अधिकारियों को कुसुम योजना के घटकों में प्रगति तेज करने, देवनगर क्षेत्र में पावर हाउस के लिए भूमि आवंटन पूर्ण कर शीघ्र कार्य आरम्भ करने एवं प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभ अधिकाधिक उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने कहा कि ग्राम विकास अधिकारी जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए गए पाइपलाइन डालने के कार्यों के पश्चात सड़क दुरुस्तीकरण के कार्यों का स्थल निरीक्षण कर फोटो सहित सत्यापन करेंगे। उन्होंने सांसद निधि के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश भी दिए। अरड़का किशनगढ़ रोड़ की गुणवत्ता की जांच रिपोर्ट के अनुसार कार्य आरम्भ किया जाए।
बैठक में विधायक श्री रामस्वरूप लांबा एवं श्री वीरेंद्र सिंह कानावत, देहात भाजपा अध्यक्ष श्री जीतमल प्रजापत, पूर्व जिला प्रमुख श्री पुखराज पहाड़िया, पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती नित्या के., नगर निगम आयुक्त श्री देशल दान सहित जिला परिषद सदस्य, प्रधान एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।