(अमित मिश्रा)
प्रयागराज। अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन भारत (पंजीकृत) की एक बैठक प्रयागराज में आयोजित हुई। बतौर मुख्य अतिथि अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन भारत के प्रदेश अध्यक्ष ओ0पी0 गुप्ता मौजूद रहे। उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन संगठन पत्रकारों के हक और अधिकार के लिए काफी समय से संघर्षरत रहा है। केंद्र और प्रदेश की सरकार पत्रकारों की दुख दर्द को देखते हुए भी अनदेखी करती चली आ रही है। जिसको लेकर यह संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष शील गहलौत के दिशा निर्देशन में समय-समय पर प्रदेश सरकार एवं राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर उनके हक और अधिकारो के लिए मांग करता रहा है। लेकिन सरकार कहीं ना कहीं से अनदेखी ही करती चली आ रही है। प्रत्येक जिले में केवल मान्यता प्राप्त पत्रकारों को छोड़कर बाकी अन्य पत्रकारों के लिए प्रदेश सरकार ने कोई सुविधा व्यवस्था अब तक नहीं प्रदान की है। जबकि उन्हें भी मालूम हो कि पत्रकारिता को जीवंत रखने के लिए ग्रामीणांचल के पत्रकारों की अहम भूमिका होती है। जो जन-जन तक पहुंच कर लोगों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का कार्य करते हैं वहीं सरकार की आवाज को भी जन-जन तक पहुंचने में भी अपना अहम योगदान देते रहे हैं। बावजूद इसके प्रदेश सरकार ने मान्यता प्राप्त कार्ड की व्यवस्था जिले में केवल प्रत्येक मान्यता प्राप्त संस्थान से एक पत्रकार के लिए प्रदान किया गया है जबकि यह कदाचित उचित नहीं है। क्योंकि जिले में तमाम पत्रकार मिलकर के सरकार की आवाज को बुलंद करते हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि अखंड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन पूरे देश भर के पत्रकारों के लिए आवाज बनता रहा है। पत्रकार मानदेय, पत्रकार सुरक्षा, पत्रकार आयोग, पत्रकार पेंशन योजना, मान्यता प्राप्त पत्रकार और पत्रकार स्वास्थ्य योजना के साथ ही साथ पत्रकारों के आकस्मिक निधन या दुर्घटना पर सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान कराए जाने हेतु संघर्ष करता रहा है लेकिन अभी तक सरकार ने पत्रकारों के हितार्थ है कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए हैं। उन्होंने कहा कि 2026 में अगर पत्रकारों के हितार्थ प्रदेश के योगी सरकार ने कोई समुचित कदम नहीं उठाया तो अपवा प्रदेश ही नहीं देशव्यापी आंदोलन करने को बाध्य होगा जिसका उत्तरदायित्व प्रदेश और केंद्र की सरकार को होगी। विदित होगी अखंड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के साथ ही साथ देश के दस अन्य प्रदेशों में पत्रकारों के हितार्थ कार्य कर रहा है एवं उनके आवाजों को समय-समय पर बुलंद करते हुए उनके हक और अधिकार की लड़ाई मजबूती से लड़ रहा है। इस दौरान पत्रकार राहुल तिवारी, आशीष कुमार, मो0 शाहनवाज, आरिफ सिद्दीकी, विनोद कुशवाहा, अभिनव श्रीवास्तव आदि तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।