थिंक गैस ने यूपी, बिहार और पंजाब में सीएनजी और डीपीएनजी की पेशकश पर त्यौहारी सीजन में कीमत कटौती की घोषणा की

नई दिल्ली, अक्टूबर, 2025- भारत की अग्रणी सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी थिंक गैस ने उत्तर प्रदेश, बिहार और पंजाब में कंप्रेस्ड नैचुरल गैस (सीएनजी) पर 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम कीमत घटाने की आज घोषणा की जो तत्काल प्रभाव से लागू है। कंपनी इन राज्यों में घरेलू पाइप्ड नैचुरल गैस (डीपीएनजी) की कीमतों में भी 3 रुपये प्रति एससीएम की कमी करेगी। कंपनी ने त्यौहारी सीजन से पहले यह पहल की है जिससे व्यापक स्तर पर ग्राहकों को स्वच्छ ऊर्जा समाधान अपनाने की दिशा में प्रोत्साहन मिलेगा और साथ ही उन्हें काफी बचत भी होगी।

थिंक गैस के प्रबंध निदेशक और सीईओ अभिलेश गुप्ता ने कहा, “हम हमारे ग्राहकों को मूर्त लाभ उपलब्ध कराने को लेकर प्रतिबद्ध हैं और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा तैयार किए जा रहे अनुकूल नीतिगत वातावरण से उत्साहित हैं। हाल ही में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा सीएनजी और पीएनजी के लिए घरेलू प्राकृतिक गैस का अग्रिम आबंटन जैसे किए गए नीतिगत उपायों के साथ ही टैरिफ जोन्स घटाने के लिए सन्निकट संसोधन से आपूर्ति पूर्वानुमान बढ़ा है, परिवहन लागत घटी है और सीडीजी क्षेत्र की वित्तीय व्यवहार्यता मजबूत हुई है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, पीएनजीआरबी, गेल और ओएनजीसी के निरंतर सहयोग के साथ हम ये लाभ हमारे ग्राहकों तक पहुंचाने की अच्छी स्थिति में हैं।”

नए मूल्य निर्धारण के तहत पूरे बागपत (यूपी), बेगूसराय (बिहार), बरनाला, मोगा, कपूरथला, लुधियाना और एसबीएस नगर (पंजाब) में सीएनजी की दरें 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम और डीपीएनजी की कीमतें 3 रुपये प्रति एससीएम घटा दी गई हैं।

ग्राहक मामूली रजिस्ट्रेशन शुल्क और सिक्युरिटी डिपॉजिट के साथ सुविधाजनक रीचार्ज के विकल्पों को अपनाकर थिंक गैस की नियमित योजना के तहत लचीली सब्सक्रिप्शन योजनाओं का निरंतर लाभ उठा सकते हैं।

मूल्यों में कमी से परिवारों और व्यवसायियों को बचत का सीधा लाभ मिलने की संभावना है जिससे स्वच्छ ऊर्जा के समाधान उनकी अधिक पहुंच में आ जाएंगे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!