जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष (डीईए कोष)

जिला स्तरीय शिविर का गुरूवार 16 अक्टूबर को होगा आयोजन

अजमेर, 15 अक्टूबर। राजस्थान राज्य में वित्तीय सेवाएं विभाग, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत आप की पूँजी, आपका अधिकार जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष (डिपोजिटर एडियूकेशन एण्ड अवयरनेस फण्ड – डीईए फण्ड) पर जिला स्तरीय जागरूकता एवं सहायता शिविर 31 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे।

अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री संजय सिंह ने बताया कि इन जागरूकता एवं सहायता शिविरों का आयोजन जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु के नेतृत्व और राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के मार्गदर्शन में जिले के अग्रणी जिला कार्यालय (लिड बैंक) द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी बैंक, बीमा, पेंशन, प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सिक्यूरिटीस एण्ड एक्सचेन्ज बोर्ड ऑफ इण्डिया – सीईबीआई) और अवैतनिक निधि (इनवेस्टर एडियूकेशन एण्ड प्रोटेकशन फण्ड – आईईपीएफ) की सहभागिता होगी।

उन्होंने बताया कि इस श्रृंखला के प्रथम चरण में गुरूवार 16 अक्टूबर को जिला कलक्टर और अग्रणी जिला प्रबंधक की देखरेख में प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक डॉ. बी. आर. अंबेडकर ऑडिटोरियम जेएलएन मेडिकल कॉलेज में विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में नागरिकों को अनक्लेम्ड जमा, अनक्लेम्ड बीमा दावे, अनक्लेम्ड डिविडेंड, अनक्लेम्ड शेयर एवं म्यूचुअल फंड प्राप्त करने के लिए सहायता काउंटर उपलब्ध कराए जाएंगे। आवश्यकतानुसार लाभार्थी एवं दावेदार के केवाईसी (नोओ यूअर कस्टमर) अपडेट, दावा प्रपत्र भरने और दस्तावेज सत्यापन में भी सहयोग प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में शामिल होकर भारत सरकार की इस जनकल्याणकारी पहल का लाभ उठाएं। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति राजस्थान ने इस पहल के माध्यम से नागरिकों को उनके जमा पूंजी और निवेश के अधिकारों के प्रति जागरूक करने और सुविधाजनक तरीके से लाभ दिलाने का संकल्प लिया है।

सेवा पखवाड़ा 2025

गुरूवार को विभिन्न स्थानों पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में होंगे शिविर आयोजित

अजमेर, 15 अक्टूबर। सेवा पखवाड़ा 2025 के अन्तर्गत जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में गुरूवार 16 अक्टूबर को विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे।

जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने बताया कि गुरूवार को अजमेर की डूमाडा एवं हटूण्डी, भिनाय की भिनाय, किशनगढ़ की टीकावडा एवं सिलोरा, पुष्कर की खोरी एवं कडैल, सरवाड़ की सुनारिया एवं सदापुर तथा पीसागंन की केसरपुरा ग्राम पंचायत में ग्रामीण सेवा शिविर 2025 होंगे।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार गुरूवार को अजमेर में वार्ड संख्या 26 से 50 के लिए फॉलोअप कैंप नगर निगम कार्यालय पुराना भवन में, केकडी में वार्ड संख्या एक से 40 फॉलोअप शिविर के लिए नगरपालिका रंगमंच में, किशनगढ़ के वार्ड संख्या 57 से 58 के लिए नगर परिषद मुख्य कार्यालय में, नसीराबाद के वार्ड राजस्व ग्राम धोलादाता के लिए बालाजी मंदिर धोलादाता में, पीसांगन के वार्ड संख्या 23 से 25 के लिए कार्यालय परिसर नगरपालिका में, पुष्कर के वार्ड संख्या 20, 21, 23, 24, 25 के लिए नगर परिषद कार्यालय में, सावर के वार्ड संख्या 16 से 17 फॉलोअप कैम्प के लिए नगर पालिका कार्यालय में तथा टांटोटी के वार्ड संख्या 7 से 8 के लिए फॉलोअप कैंप नगर पालिका कार्यालय में शहर चलो अभियान 2025 के शिविर लगाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

जिला स्तरीय कार्यक्रम तबीजी में

अजमेर, 15 अक्टूबर। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चतुर्थ किश्त की राशि के हस्तानांतरित का राज्य स्तरीय कार्यक्रम शनिवार 18 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे नदबई भरतपुर में आयोजित किया जाएगा। अजमेर के जिला स्तर पर कार्यक्रम में इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने बताया कि इस कार्यक्रम का राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र तबीजी में आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में चतुर्थ किश्त के रूप में राशि एक हजार रूपये डीबीटी के माध्यम से हस्तानांतरित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती वन्दना खोरवाल को नोडल अधिकारी एवं राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र तबीजी के निदेशक डॉ. विनय भारद्वाज एवं सहकारी समितियां के उप रजिस्ट्रार श्री राजीव कजोत को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया।

श्री पुष्कर मेला 2025

तैयारियों की बैठक गुरूवार को

अजमेर, 15 अक्टूबर। संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में श्री पुष्कर पशु मेला 2025 की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक गुरूवार 16 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने दी।

जिला जन अभियोग एवं जिला सतर्कता समिति की बैठक स्थगित

अजमेर, 15 अक्टूबर। जिला जन अभियोग एवं जिला सतर्कता समिति की मासिक बैठक गुरूवार को प्रस्तावित थी। ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों का आयोजन जारी रहने के कारण गुरूवार 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाली बैठक को स्थगित किया गया है। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी ने दी।

जिला स्तरीय जनसुनवाई स्थगित

अजमेर, 15 अक्टूबर। जनसुनवाई की त्रीस्तरीय व्यवस्था के अन्तर्गत प्रति माह के तृतीय गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाती है। ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों का आयोजन जारी रहने के कारण गुरूवार 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई को स्थगित किया गया है। यह जानकारी जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने दी।

error: Content is protected !!