उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट्स इव गाइड्स अजमेर मंडल द्वारा दिनांक 11 अक्टूबर 2025 से 15 अक्टूबर 2025 तक जिला मुख्यालय अलवर गेट अजमेर पर 12वी जिला रैली का आयोजन किया गया । रैली का शुभारंभ अपर मंडल रेल प्रबंधक महोदय श्री विकास बूरा की अध्यक्षता में किया गया जिसमे जिला आयुक्त स्काउट श्रीं रघुवीर सिंह चरण जिला आयुक्त गाइड श्रीमती मोनिका यादव सहायक जिला आयुक्त गाइड श्रीमती वंदना चौबे की उपस्थित में कार्यक्रम का आयोजन किया गया
रैली में कुकिंग, ब्राइडल मेकअप, मेंहदी, solo dance, फ्लॉक डांस, देशभक्ति गान, बेस्ट फॉर्म वेस्ट, क्विज इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
रैली में अजमेर मंडल की लोकल यूनिट, कांबली घाट, मारवाड़, आबूरोड, उदयपुर, भीलवाड़ा, ब्यावर, स्टाफ मेंबर एब सर्विस रोवर रेंजर सहित कुल 139 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
12वी जिला रैली में ग्रांड कैंप फायर का आयोजन 14 अक्टूबर 2025 को जिला आयुक्त स्काउट श्री रघुवीर सिंह चरण इव सहायक जिला आयुक्त गाइड की अध्यक्षता में किया गया । रैली का समापन 15 अक्टूबर 2025 को जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री घनश्याम देव व्यास द्वारा किया गया ।