आनंद पांडेय से मिलकर अपवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समाजसेविका ने दी शुभकामनाएं

प्रतापगढ़। श्रृंगवेरपुर ऐतिहासिक देवस्थल के समीप परानूपुर में अंतरराष्ट्रीय श्री रामकथा वाचक राजन जी महाराज की ऐतिहासिक कथा का आयोजन कराने वाले आनन्द पाण्डेय से शुक्रवार को अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष और डी दैनिक सावन साहिल, न्यूज सावन साहिल समाचार पत्र के संपादक शील गहलौत ने मिलकर उनको सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी। अपनी शुभकामना में शील गहलौत ने कहा कि आपके अथक प्रयास से जनपद में ऐसा आयोजन पहली बार देखने को मिला है। अपार भीड़ और उसकी सुव्यवस्थित व्यवस्था के चलते आपके कुशल आयोजन में यह कार्यक्रम जिला, मंडल ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में सुर्खियां बटोर रहा है और आपके जीवट और लागू प्रयास की जितनी भी सराहना की जाए वह कम ही है। अपवा के प्रदेश अध्यक्ष और एस एस न्यूज के ब्यूरो चीफ ओपी गुप्ता ने कहा कि आपके इस कार्यक्रम ने क्षेत्र के साथ ही जिले के तमाम लोगों के दिलों को जीत लिया है। आज पूरा जनपद आपके इस प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा कर रहा है। न्यूज सावन साहिल के ब्यूरो चीफ प्रदीप कुमार पाण्डेय ने कहा कि राजन जी महाराज के साथ आपका भी दर्शन और सान्निध्य पाकर मैं खुद आह्लादित हूं। मैं इस प्रदेश स्तरीय सफल कार्यक्रम के सफल आयोजन की अतः मन से अनंत शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं। इसके पहले अखण्ड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन भारत पंजीकृत और न्यूज सावन साहिल समूह ने श्री राम कथा के आयोजक आनन्द पाण्डेय का अंगवस्त्रम से स्वागत किया। इस दौरान लायंस क्लब शक्ति की समाज सेविका सोनी पाण्डेय, राष्ट्रीय भारतीय अखण्ड पार्टी महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष वर्षा गुप्ता ने भी अंगवस्थम से आयोजक आनन्द पाण्डेय का स्वागत किया।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!