पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिलोरा एवं नांद में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित

मंत्री श्री रावत द्वारा राशि रुपए 201 लाख के विकास कार्यों का किया गया लोकार्पण

     अजमेर, 17 अक्टूबर। प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाने और आमजन को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से आज पुष्कर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत तिलोरा एवं नांद में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में विभागीय अधिकारियों द्वारा हाथों-हाथ नामांतरण, आपसी बंटवारे, रास्ता चिन्हीकरण, पेंशन, जनआधार अपडेशन, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं सहित अनेक कार्य निस्तारित कर ग्रामीणों को त्वरित लाभ पहुंचाया गया।

श्री रावत का ग्रामीणों द्वारा भव्य अभिनंदन

     शिविरों में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा ढोल ढमाको से श्री रावत की अगवानी की और 51-51 किलो की माला से मंत्री श्री रावत का भव्य अभिनंदन किया।

श्री रावत ने किया नांद ग्राम पंचायत क्षेत्र के 29 नवनियुक्त राज्य कर्मचारियों का अभिनंदन

     मंत्री श्री रावत ने नांद शिविर में नांद पंचायत क्षेत्र के हाल ही की सूची में आर ए एस बने आनंद सिंह राठौड़ सहित नवनियुक्त 29 राजकीय कर्मचारियों का साफा व माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

गौ सेवा और रक्षा की अपील

     मंत्री श्री रावत ने तिलोरा शिविर में तिलोरा गौशाला द्वारा 7 से 11 नवंबर तक पांच दिवसीय श्री गो कृपा कथा महोत्सव के पोस्टर का अनावरण भी किया और सभी को गौ सेवा और गौ रक्षा करने की अपील की।

शिलान्यास एवं लोकार्पण से दिखा विकास का नया आयाम

     शिविर के दौरान जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया।

     जिला परिषद सदस्य महेंद्र सिंह मझेवला ने इस अवसर पर कहा कि “जल संसाधन मंत्री श्री रावत सदैव क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। उनके मार्गदर्शन और प्रयासों का ही परिणाम है कि पुष्कर विधानसभा क्षेत्र आज निरंतर चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर है।

ग्राम पंचायत तिलोरा में हुए 151 लाख रूपए के लोकार्पण के कार्य

  1. रा.उ.मा. वि. किशनपुरा में तीन कक्षा-कक्षा मय बरामदा निर्माण
  2. रा.उ.मा. वि. किशनपुरा में छात्र व छात्रा शौचालय निर्माण
  3. किशनपुरा में उपस्वास्थ्य केन्द्र में सी सौ. ब्लॉक व चारदिवारी व कमरे का निर्माण
  4. तिलोरा में समरथ मद से सीनियर हाई सैकेण्डरी स्कूल में हॉल व बरामदे का निर्माण
  5. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिलोरा में2 शौचालय निर्माण
  6. तिलोरा में प. स. मद से हरिजन बस्ती के पास बागड़ जी महाराज के चौक में चारदिवारी का निर्माण
  7. किशनपुरा में1 श्मशान विकास कार्य व टीन शेड़ बरामदे व चारदिवारी का निर्माण
  8. गोवलिया में सांसद मद से रूवालीदड़ा शिव चौक हताई में खुले बरामदे का निर्माण
  9. तिलोरा में विधायक मद से बागड़ जी महाराज के चौक में खुले बरामदे का निर्माण
  10. तिलोरा में पंचायत मद बस स्टेण्ड पर सार्व शौचालय का निर्माण
  11. तिलारा में विधायक मद से हरिजन बस्ती में खुले बरामदे का निर्माण
  12. तिलोरा में विधायक मद से राजपूतों के मौहल्ले में बरामदे का निर्माण
  13. किशनपुरा मे समरथ मद से सीनियर हाई सैकेण्डरी स्कूल में कमरा व हॉल का निर्माण

ग्राम पंचायत नांद में हुए 50 लाख रूपए के लोकार्पण के कार्य

  1. शिव मंदिर के पास खुला बरामदा निर्माण
  2. रा.उ.मा.विद्यालय रामपुरा में दो कक्षा कक्ष निर्माण
  3. रा.उ.मा.विद्यालय नांद में एक कक्षा का निर्माण
  4. ग्राम पंचायत नांद परिसर में सौंदर्यीकरण

आमजन की सहभागिता

     इस अवसर पर महेंद्र सिंह मझेवला, शक्ति सिंह राठौड़, हंसराज वैष्णव, शंकर सिंह, समुंदर सिंह, विष्णु सिंह, सहित समस्त जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

     ग्रामीण सेवा शिविरों ने जहां आमजन को त्वरित राहत दी, वहीं जल संसाधन मंत्री श्री रावत द्वारा करवाए करोड़ों के विकास कार्यों के लोकार्पण ने पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के निरंतर विकास की गाथा को और मजबूत किया।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!