अजमेर, 17 अक्टूबर। सोशल मीडिया पर कतिपय समाजकंटक एवं शरारती तत्वों द्वारा आरपीएससी के हवाले से आरएएस भर्ती- 2023 के परिणाम दिनांक 15 अक्टूबर 2025 में जातिवार चयनित अभ्यर्थियों की संख्या अंकित कर आयोग सचिव के अधिकृत हस्ताक्षर से जारी किया जाना बताया जाकर प्रसारित किया गया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कभी भी एवं किसी भी भर्ती परीक्षा के परिणाम में सफल अभ्यर्थियों के जातिवार आंकड़े जारी नहीं किए जाते हैं।
आयोग सचिव ने बताया कि सोशल मीडिया पर की गई यह पोस्ट पूर्णतः जाली है। जिस किसी भी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर यह जाली पोस्ट डाली गई, वे इसे तुरंत हटा लेवें, अन्यथा प्रकरण में आयोग द्वारा मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।