जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित

जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन कार्यों की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश

अजमेर, 17 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न परियोजनाओंपेयजल आपूर्ति की स्थिति तथा स्वच्छता से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।

जिला कलक्टर ने कहा कि जलजीवन मिशन के तहत हर घर नल कनेक्शन का लक्ष्य प्राथमिकता से पूरा किया जाए। उन्होंने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को कनेक्शन की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। इससे अधिक से अधिक परिवारों तक समय पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सकेगा। साथ ही ऎसे कार्य जिनके कार्यादेश जारी हो चुके हैं उन कार्यों को तुरंत प्रारंभ करने को निर्देशित किया।

श्री लोक बन्धु ने पाइपलाइन बिछाने के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों की समयबद्ध मरम्मत के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन मरम्मत कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए ब्लॉक विकास अधिकारी द्वारा भौतिक जांच की जाएगी। पाइपलाइन मरम्मत एवं सड़क पुनर्निर्माण से संबंधित कार्यों की सूची जिला प्रशासन को प्रेषित की जाए। पूर्ण हो चुके कार्यों को संबंधित विभागों और उपयोगकर्ता संस्थाओं को सौंपने की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाए।

जिला कलक्टर ने आने वाले गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को अभी से समर कंटिन्जेंसी प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने दीपावली के दौरान निरंतर एवं स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके लिए विभागीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बरतें और किसी भी प्रकार की शिकायत का त्वरित निस्तारण करें।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती वंदना खोरवालजन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!