*22 अक्टूबर को चलेगी अजमेर से चलेंगी 11 त्यौहार स्पेशल ट्रेनें*

रेलवे द्वारा दीपावली, छठ पूजा और त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रबंध किए गए है। त्यौहारों पर अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए विभिन्न गंतव्य स्थानों के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। अजमेर से संबंधित कुल 29 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है जिसमें कल दिनांक 22 अक्टूबर 2025 को 11 त्यौहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन अजमेर स्टेशन से होगा।  कल संचालित होने वाली स्पेशल ट्रेनों में  हिसार -वलसाड स्पेशल  अजमेर स्टेशन पर 20:00 बजे,  अजमेर- भिवानी स्पेशल अजमेर स्टेशन से 5:30 बजे, जयपुर -मैसूर स्पेशल अजमेर स्टेशन पर 6:10 बजे, साबरमती -हरिद्वार स्पेशल अजमेर स्टेशन पर 16:00 बजे, साबरमती -पटना अजमेर स्टेशन पर 1:55 बजे, शकूरबस्ती- ओखा स्पेशलअजमेर स्टेशन पर 21:20 बजे, अजमेर -सोलापुर स्पेशल अजमेर स्टेशन से 9:00 बजे, जयपुर -बांद्रा टर्मिनस स्पेशल अजमेर स्टेशन से 18:05 बजे, साबरमती -बेगूसराय अजमेर स्टेशन पर 21:00 बजे, बेगूसराय -साबरमती अजमेर स्टेशन पर 19:05 बजे, मदार जंक्शन- रोहतक स्पेशल मदार जंक्शन से 4:30 बजे शामिल है।
*मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर*
error: Content is protected !!