*समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा सहित वरिष्ठ पत्रकारों,प्रशासनिक अधिकारीयो,जनप्रतिनिधियों से की मुलाकात*
अजमेर। अजमेर की गंगा जमुना तहजीब को साकार करते हुए हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी मुस्लिम प्रतिनिधियों ने दीपोत्सव दीपावली के मौके पर विभिन्न प्रशासनिक अधकारियों वरिष्ठ पत्रकारों, और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर उन्हें दीपावली की मुबारकबाद दी
मुस्लिम प्रतिनिधियों ने कहा कि अजमेर से पूरे विश्व में सांप्रदायिक सौहार्द संदेश प्रसारित होता है यही वजह है कि यहां सभी धार्मिक पर्व मिलजुल कर मनाए जाते है।
*दैनिक नवज्योति की सराहनीय पहल*
मुस्लिम प्रतिनिधियों ने दैनिक नवज्योति के प्रधान संपादक दीनबंधु चौधरी को दीपावली की शुभकामनाएं दी चौधरी ने बताया कि शहर में स्थित बाजारों में सजावट करने के लिए व्यापारिक संगठनो को प्रेरित करने के लिए दैनिक नवज्योति ने बाजार सजाओ प्रतियोगिता प्रारंभ कर रखी है मुस्लिम प्रतिनिधियों ने चौधरी को बधाई देते हुए कहां की नवज्योति की पहल हमेशा शहर को नई दिशा प्रदान करती आई है बाजार सजाओ प्रतियोगिता प्रारम्भ होने से शहर का प्रत्येक बाजार मैं सजावट होने लगी हैं जिससे आकर्षक लाइटों से त्योहार का आनंद हर व्यक्ति ले रहा है
मुस्लिम प्रतिनिधियों ने देश की जाने-माने ब्लॉगर एसपी मित्तल, समाज सेवी भंवर सिंह पलाड़ा,आईजी राजेंद्र चौधरी एसपी वंदिता राणा पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती, पूर्व विधायक राजकुमार जयपाल, सहित अन्य प्रशासनिकअधकारियों जनप्रतिनिधियों को मुबारकबाद प्रस्तुत की।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार नवाब हिदायत उल्ला, काज़ी मुनव्वर अली, कुरैशी समाज के अध्यक्ष हाजी रईस कुरैशी, दरगाह के खादिम सैय्यद अनवर चिश्ती,सैय्यद गुलज़ार चिश्ती, पूर्व पार्षद मुख्तार अहमद नवाब, अब्दुल सलाम, हाजी मोहम्मद इकबाल, सलमान खान, रईस सुलेमानी, अहसान मिर्ज़ा,अज़ीज़ मुल्तानी, अब्दुल नईम खान सहित मुस्लिम प्रतिनिधि मौजूद रहे