मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया वार्ड 75 के विकास कार्यों की पुस्तिका का विमोचन

जयपुरअक्टूबर, 2025:  नगर निगम ग्रेटर जयपुर के आदर्श वार्ड 75 में पिछले पांच वर्षों में हुए विकास कार्यों की जानकारी देने वाली पुस्तिका “5 साल का विकास -जनता का विश्वास” का विमोचन राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा किया गया।

विमोचन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने वार्ड 75 में चेयरमैन एवं पार्षद श्रीमती भारती लख्यानी के नेतृत्व में हुए व्यापक विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि वार्ड 75 ने ‘आदर्श वार्ड’ की संज्ञा को साकार करते हुए शहर में एक नई मिसाल कायम की है।

श्रीमती भारती लख्यानी ने मुख्यमंत्री को वार्ड में चलाए गए विकास कार्यों में निरंतर सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह सभी कार्य मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की प्रेरणा और समर्थन से ही संभव हो पाए हैं।

 पुस्तिका में वार्ड 75 में गत पांच वर्षों में सड़कों के निर्माण, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता अभियान, सार्वजनिक पार्कों के विकास, स्ट्रीट लाइट्स की व्यवस्था एवं नागरिक सुविधाओं को सुदृढ़ करने जैसे अनेक कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया है।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!