खिलाड़ियों को मिलेगा शानदार मंच
अजमेर 23 अक्टूबर। अजयमेरु जन कल्याण सेवा समिति की ओर से आयोजित सम्राट पृथ्वीराज चौहान क्रिकेट महोत्सव के अंतर्गत आगामी 26 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक नगर निगम अजमेर सीमा क्षेत्र के वार्डो का भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आयोजन की तैयारियों के संदर्भ में समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक स्वामी कॉम्पलेक्स के बैंक्वेट हॉल में संपन्न हुई। जिसमें तय किया गया कि महोत्सव का भव्य उद्घाटन समारोह 25 अक्टूबर को दोपहर 4ः00 बजे पटेल स्टेडियम स्थित स्पोर्ट्स परिसर इंडोर स्डेडियम के पास में किया जाएगा।
समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व उपमहापौर संपत सांखला ने बताया कि सभी उपस्थित सदस्यों ने उत्साहपूर्वक अपनी-अपनी जिम्मेदारियाँ लेते हुए महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया। श्री सांखला ने कहा कि खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता के माध्यम से एक उत्कृष्ट मंच प्रदान किया जाएगा, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा। प्रतियोगिता का ड्रा 24 अक्टूबर को निकाला जाएगा, जबकि मैच अजमेर के विभिन्न क्रिकेट मैदानों में खेले जाएंगे।
संस्था संरक्षक डॉ. प्रियशील हाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्घाटन समारोह रंगारंग आयोजन किया जायेगा, जिसमे विभिन्न समितियों बनाई गई है। टंेट, स्वागत मंच, ड्रेस वितरण, जल-पान, स्वागत समितियां बनाई गई जो समारोह को मूर्तरूप देगी। जिसमें खिलाड़ियों के साथ-साथ नगर के जनप्रतिनिधियों के साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। मंच संचालन कंवल प्रकाश किशनानी ने किया व सभी का धन्यवाद मुकेश खीची ने किया।
बैठक में विनित लोहिया, अशोक गुप्ता, रमेश एच. लालवानी, शैलेन्द्र परमार, सुमन साहू, दुर्गा प्रसाद शर्मा, दीलिप पारीक, घनश्याम सिंह चौहान, शुभम् नाथ योगी, नारायण सिंह रावत, अमृत लाल नाहरिया, देवकरण फुलवारी, रमेश निमेडिया, भूपेन्द्र राणा, किशोर कुमार मारोठिया, जय तुलवारी, ओम नारायण, अरूण शर्मा, मनीष भगवा, पृथ्वी सिंह, यशोदा, टीकमचंद टांक, साहिल सेन, चिराग सांखला, हिमांशा मिश्रा, हेमलता, देवदत्त, अक्षय कुमार गोरा, राकेश कुमार टेपण, हेमलता डाबरा, तपन मंडल, जॉन हाउरो, बालेश गोईल, दीपेन्द्र गौड, राकेश कुमार शर्मा, निकी जैन, भूपेन्द्र राणावत आदि उपस्थित थे।
शैलेन्द्र सिंह परमार
महासचिव
9828191081