अजमेर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक राजेंद्र सैन ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने सभी राज्यों को एस आई आर कराने के निर्देश दिए हैं जिससे दलित मजदूर किसान एवं गरीब वर्ग को मतदाता सूची से वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है। ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक राजेंद्र सेन ने आज अजमेर प्रवास के दौरान पत्रकारों से औपचारिक बातचीत करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने बिहार के बाद देशभर में वोटर लिस्ट के शुद्धिकरण एवं अपग्रेडेशन के लिए विशेष गहन पुर्ननिरीक्षण करने का आदेश दिया है यह आदेश गरीब मजदूर एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए अलोकतांत्रिक आदेश होगा।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग अब पूरे देश में चलाएगा वोटर लिस्ट सफाई अभियान पर तंज करते हुए कहा कि इसी वोटर लिस्ट से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी थी और अब चुनाव आयोग आने वाले चुनाव में डुप्लीकेट फर्जी वोटर लिस्ट का बहाना बनाकर गरीब वर्ग को मतदाता को मतदान से वंचित करना चाहती है।
राष्ट्रीय समन्वयक सेन के अजमेर पहुंचने पर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश महासचिव मामराज सेन अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल महेश चौहान हनीष मारोठिया हेमराज सिसोदिया भरत यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने माला एवं साफा बनाकर भव्य स्वागत किया।
प्रेषक
राजेन्द्र सैन
+919828750468