
अब तो एक जांच कमिटि ऐसा भी वनाया जाए
जिस ऑफिस और विभाग में भ्रष्टाचार नहीं है तो क्यों नहीं है, ये पता लगाया जाए
वो दिन हवा हुए जब
वतन के लिए हमारा नौजवां सरफरोशी की तमन्ना दिल मे लिए फिरता था
अब तो बस मेला बाबू, मेला सोना पर सब कुछ लुटाने को मारा मारा फिरता है
बच्चों को स्मार्ट फोन और गेजेट्स से दिन रात खेलने दो
क्या पता
दो चार कोडिंग व एडिटिंग सीख कर लाखों-करोड़ों में खेलने लग जाएं
— श्याम कुमार राई ‘सलुवावाला’