अजमेर 26 अक्टूबर। अजमेर जिले में केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित परियोजनाओं जैसे मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 जल ग्रहण घटक एवं पर ड्रॉप मोर क्रॉप तथा हर घर नल जल योजना जल जीवन मिशन की प्रगति का निरीक्षण करने के लिए 23 से 25 अक्टूबर 2025 तक भारत सरकार द्वारा केंद्रीय नोडल अधिकारी निर्देशक ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार श्री राज प्रिया सिंह एवं श्रीमती अरुणा सैनी तकनीकी सहायक केंद्रीय भूजल बोर्ड जयपुर ने पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण किशनगढ़ अराई एवं भिनाय में हो रहे विकास कायोर्ं का निरीक्षण एवं अवलोकन किया गया।
ज्ञात हो उक्त केंद्रीय दल द्वारा 23 से 26 मई 2025 तक प्री मानसून में अजमेर जिले के दौरे के दौरान जल शक्ति अभियान कैच दे रेन जल संचय जन भागीदारी अंतर्गत विभिन्न केंद्र वित्त पोषित परियोजनाओं में उक्त पंचायत समितियां में ग्राम वासियों एवं जनप्रतिनिधियों से संवाद किया था तथा मौके पर जाकर प्रगति का आकलन भी किया गया था जिसकी रिपोर्ट भारत सरकार को दी गई जिसमें अजमेर जिले में केंद्र वित्त पोषित परियोजना की भौतिक प्रगति पर संतोष जनक टिप्पणी की गई थी।
भारत सरकार द्वारा मानसून पश्चात भी उक्त केंद्र प्रवर्तित योजनाओं में किए गए भौतिक कायोर्ं का लाभ आम जनता तक पहुंचे इसके लिए भारत सरकार द्वारा निरीक्षण दल का गठन किया गया है। केंद्रीय नोडल अधिकारी श्री राजवीर सिंह ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार के निदेशक द्वारा पंचायत समिति अराई में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 जल ग्रहण घटक के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवपुरी में जल ग्रहण विभाग द्वारा बनाए गए पक्के चेक डैम का अवलोकन एवं निरीक्षण किया गया। वर्षा काल के दौरान पक्के चेक डैम में संग्रहित जल का उपयोग पशु पेयजल एवं भूजल स्तर को बढ़ाने में कारगर साबित हो रहा है तथा कृषि भूमि पर बनाए गए फार्म पौंड जो लबालब भरे थे उसका उपयोग संबंधित कृषक रबी की फसल में सिंचाई में करेगा तथा उत्पादन के साथ-साथ आए के स्रोत बढ़ाने में सहायक होगा। पंचायत समिति अराई के विकास अधिकारी शिवदान सिंह द्वारा मनरेगा योजना में भवानी सागर तालाब का जीणोद्धार कार्य दिखाया गया जिसमें कुछ कार्य और अधिक मात्र में कराए जाने के निर्देश केंद्रीय दल द्वारा दिए गए। अंराई पंचायत समिति के दादिया गांव में उद्यान विभाग द्वारा स्थापित ग्रीन हाउस राष्ट्रीय बागवानी मिशन अंतर्गत कराया गया जिसमें लाभार्थी मनोज चौधरी द्वारा सामुदायिक डब्लू एच एस का निर्माण के साथ-साथ खीरे की बंपर क्रॉप ली गई। केंद्रीय नोडल अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय बागवानी मिशन की सफलता को देखकर अभिभूत हुए तथा अन्य कृषकों को भी इस योजना का लाभ देने हेतु विभाग के अधिकारी श्रवण शर्मा को निर्देशित किया। पंचायत समिति भिनाय में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निर्मित आईटी सेंटर पर रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर में पाई गई तकनीकी कमियों को शीघ्र दूर करके विभाग के तकनीकी मापदंडों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए गए। पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण में कृषक मुकेश तथा मनोज चौधरी के फार्म पॉन्ड कार्य का अवलोकन एवं निरीक्षण किया गया मौके पर ही केंद्रीय भूजल बोर्ड के तकनीकी सहायक द्वारा नदी के समीप पानी का सैंपल लिया गया तथा जल जीवन मिशन अंतर्गत सप्लाई बीसलपुर के पानी के सैंपल लिए गए। निरीक्षण के दौरान जलदाय विभाग से श्री लोकेश सांखला अधिशासीअभियंता, संजय जैन, जय सिंह रावत, राजेश जैन अधिशासी अभियंता जल ग्रहण, श्री श्रवण शर्मा कृषि अधिकारी उद्यान विभाग, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर श्री शिवदान सिंह के साथ अजमेर प्रशासन की ओर से कोऑर्डिनेटर शलभ टंडन कार्यालय अतिरिक्त मुख्य अभियंता जल ग्रहण विभाग उपस्थित रहे।