*दो दिवसीय मेवाड़ केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ भव्य आगाज़*

*राजस्थान राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता ने की शिरकत*
भीलवाड़ा 13 नवम्बर। एलएनजे ग्रुप के सहयोग व जिला यूनेस्को एसोसिएशन तथा पूर्वांचल जन चेतना समिति के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय मेवाड़ केसरी कुश्ती प्रतियोगिता प्रतियोगिता का भव्य आगाज किया गया।
 आयोजन में मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य कुश्ती संघ के प्रदेश अध्यक्ष व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता थे। राजीव दत्ता ने कुश्ती में दाव पेच अजमा रहे पहलवानों को संबोधित करते हुए कहा कि कुश्ती हमारे देश की प्राचीन खेल परंपरा का अभिन्न हिस्सा है, और अब समय आ गया है कि राजस्थान में भी इसे हरियाणा जैसी पहचान दिलाई जावे राज्य के होनाहर पहलवानों को उचित सुविधाएं उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता रहेगी। इसके लिए हर जिले में आधुनिक अखाड़े प्रशिक्षण केन्द्रों और कुश्ती हॉल की व्यवस्था भी की जाएगी, जिससे युवा प्रतिभागी निखर कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करेगे। उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ संसाधन ही नहीं बल्कि कुश्ती कोचों को भी प्रोत्साहन देना आवश्यक है। अनुभवी प्रशिकों को भी उचित प्रोत्साहन मिलना चाहिए ताकि वह हमारे युवाओं की प्रतिभाओं को तरास सके। राज्य सरकार, खेल संघ और समाज के सहयोग से हम राजस्थान को कुश्ती में अग्रणी बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं। मुझे विश्वास है कि सभी के सामूहिक प्रयासों से हमारा प्रदेश और यह भीलवाड़ा जिला पदक जीतने वाले राज्य की सूची में अग्रणी होगा।इससे पूर्व राजीव दत्ता के भीलवाड़ा पहुंचने पर आयोजक रजनीश वर्मा, गोपाल लाल माली, दिनेश साहनी,दिनेश यादव व कई कुश्ती संघो पदाधिकारी द्वारा उनका जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर पूर्व डेयरी चेयरमैन रतन चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हांडा, मोनू बरार,मौजूद थे.
 पुर रोड़ स्थित श्रम कल्याण खेल मेदान में दंगल कमेटी के द्वारा आयोजित मेवाड़ केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन सुबह हमीरगढ़ नगर पालिका की अध्यक्ष रेखा परिहार के मुख्य अतिथि व राजस्थान राज्य कुश्ती संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ बजाड़, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा, भीलवाड़ा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव शर्मा, टीम कोठारी के सत्यनारायण गूगड, विवेक निमावत व स्टेट फेडरेशन ऑफ़ यूनेस्को एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली तथा कार्यक्रम आयोजन व जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा, दंगल कमेटी के अध्यक्ष दिनेश साहनी, दिनेश यादव सहित कई अतिथियों ने मौली बंधन खोलकर किया गया।
स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली ने बताया कि दो दिवसीय मेवाड़ केसरी प्रतियोगिता में मेवाड़ संभाग की सभी कुश्ती एकेडमी के कई सैकड़ों पहलवान इस प्रतियोगिता में शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में कुल विभिन्न तेरह तरह की प्रतियोगिता में मेवाड़ केसरी, मेवाड़ कुमार, मेवाड़ किशोर व महिला वर्ग में महिला मेवाड़ केसरी, महिला मेवाड़ कुमारी व महिला वीर बाला तथा ग्रीको वेट चेम्पीयन में तेरह तरह की प्रतियोगिताये आयोजित की जारही हैं। इसी के साथ भीलवाड़ा बाल केसरी, भीलवाड़ा अभिमन्यु, भीलवाड़ा बसंत व भीलवाड़ा महिला किशोरी  प्रतियोगिता की गई।
इस प्रतियोगिता में हर वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय को नगद पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो तो देकर सम्मान किया जाएगा।
जवाहर फाउण्डेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा ने बताया कि आज विभिन्न तरह कुश्ती प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें महिला वर्ग, पुरुष वर्ग, व कुमार वर्ग के पहलवानों के बीच कई दाव पेच आजमायें। भव्य कुश्ती को देखकर उपस्थित श्रोताओं ने भी जमकर तालियां बसाई कई रोमांचित मुकाबले में इस कुश्ती में देखने को मिले।
वर्मा ने बताया कि जवाहर फाउण्डेशन अब तक स्वाभीमान जल, स्वाभीमान भोज व स्वाभीमान शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रूप से कार्य कर रहा है। इसी के साथ भारत सरकार की खेल क्षेत्र को प्रोत्साहन देने की दृष्टि से जवाहर फाउण्डेशन द्वारा कुश्ती प्रतियोगिता आयोजन का उद्देश्य युवाओं को कुश्ती के प्रति प्रोत्साहित करना और उनकी प्रतिभा को एक मंच प्रदान करना है। जवाहर फाउण्डेशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं एलएनजे गु्रप के चैयरमेन व प्रसिद्ध उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला की सामाजिक सरोकार के साथ-साथ क्रिकेट, होकी, शतरंज सहित फुटबाल के खेल में भी हमेशा सहभागिता रही है इसी कडी में इस कुश्ती प्रतियोगिता में भी झुनझुनवाला की विशेष सहभागिता रही हैं। इस अवसर पर दंगल कमेटी के बल्लू सिंह, दिनेश यादव, हंसराज सिंह, डॉ विनोद यादव, गौरव शाह, रोजी सिंह, डॉ. सुनीता यादव, मधुमाला यादव, लक्ष्मी चौधरी, श्रवण कुमार, राजन सिंह व निरंजन सिन्हा सहित कई संस्थाओं के पदाधिकारी व हजारों की तादाद में पहलवान उपस्थित थे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!