टोंक । अंतरंग कला एवं एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी, टोंक एवं राजस्थान ललित कला अकादमी, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में 19वें अंतरराष्ट्रीय कला पर्व क्रेयॉन्स का आयोजन शिवम मेरिज गार्डन, टोंक में किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय कला पर्व में टोंक जिले के वरिष्ठ चित्रकार शैलेन्द्र शर्मा को टोंक कला रत्न से सम्मानित किया गया। शैलेन्द्र शर्मा पूर्व में कई अन्तर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय कार्यक्रमों में टोंक जिले का परचम लहरा चुके हैं। भारत के महामहिम राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित हैं। इनकी उपरोक्त उपलब्धियों के कारण मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान सरकार जयपुर ने इन्हें जिला इलेक्शन आइकॉन टोंक नियुक्त कर रखा है।