‘ग्लॉस बॉक्स’ में करें ग्लो अप – नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में ब्यूटी का धमाल

उदयपुरनवम्बर 2025: नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल अपने ग्राहकों के लिए लेकर आया है सौंदर्य, इनाम और मज़ेदार अनुभवों से भरपूर ‘ग्लॉस बॉक्स’ एक्टिवेशन, जो 8 से 20 नवम्बर 2025 तक मॉल में आयोजित किया जा रहा है।

इस आकर्षक कार्यक्रम में शीर्ष ब्यूटी और वेलनेस ब्रांड्स, विशेष ऑफ़र और रोचक गतिविधियाँ चार मंज़िलों पर चार अलग-अलग जोन्स में देखने को मिलेंगी।

ग्राहक यहाँ द बॉडी शॉप, नाइका, बाथ एंड बॉडी वर्क्‍स, फॉरेस्‍ट एसेंशियल्‍स, चैंपियन सैलोन, शुगर कॉस्‍मेटिक्‍स, कलरबार, ममाअर्थ, इनसाइट,  रीनी, अजमल, बेला विटा, द लिक्विड परफ्यूम, नाइका कॉस्‍मेटिक्‍स, मसाबा लवचाइल्‍ड, द मैन कंपनी और बीयरडो जैसे लोकप्रिय ब्रांड्स के साथ खरीदारी और अनुभव का आनंद उठा सकते हैं।

इस दौरान शॉपर्स को नेक्‍सस एप्‍प पर 2X रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलेगा, जिससे हर खरीदारी और भी फायदेमंद बन जाएगी। भागीदार ब्रांड्स के विशेष ऑफ़र और सीमित अवधि के डील्स इस मौके को और खास बनाते हैं — अपनी ब्यूटी रूटीन को नये अंदाज़ में रीफ़्रेश करने का यह बेहतरीन अवसर है।

ग्लॉस बॉक्स ग्राहकों को एक शानदार, ग्लैमरस और इनामों से भरे शॉपिंग अनुभव का वादा करता है — जहाँ सौंदर्य, मनोरंजन और आकर्षक ऑफ़र एक ही छत के नीचे मिलेंगे।

20 नवम्बर 2025 से पहले नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल ज़रूर आएँ और इस ख़ूबसूरत ब्यूटी फेस्टिवल का हिस्सा बनें — इंडल्ज करें, एक्सप्लोर करें और ग्लो करें!

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!