उर्स मेला 2025 की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक आयोजित
अजमेर, 13 नवंबर। उर्स मेला 2025 (814 वें) आयोजन के लिए प्रशासनिक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में तथा दरगाह से संबंधित विभिन्न समस्याओं एवं व्यवस्थाओं के संबंध में संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। इसमें पुलिस महा निरीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह ने कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाएं रखने के सम्बन्ध में अपने विचार रखे। जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु, पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने तैयारियों से अवगत कराया।
संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़ ने गुरूवार को उर्स मेला-2025 की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का सालाना 814 वां उर्स दिसम्बर माह में आयोजित हो रहा है। उर्स के दौरान व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में दरगाह कमेटी, नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, विद्युत विभाग, परिवहन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, रसद विभाग तथा पुलिस विभाग सहित समस्त विभागों को सौंपे गए दायित्वों का समय पर निर्वहन करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि दरगाह में समस्त व्यक्तियों के परिचय पत्र जारी होने चाहिए। सफाई व्यवस्था दुरस्त रहें। दरगाह में लगे विभिन्न क्यूआर कोड भी हटाने की कार्यवाही की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि दरगाह क्षेत्र में अतिरिक्त कैमरे लगाया जाना आवश्यक है। जायरीन की सुविधा के लिए दरगाह के अन्दर दरगाह कमेटी द्वारा तथा दरगाह के बाहर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाया जाएगा। उर्स मेले के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए उपसमितियों का गठन किया गया है। इनके प्रभारी समय पर कार्य पूर्ण करें। भीड़ प्रबन्धन के लिए वीआईपी चादरों के साथ सीमित संख्या में ही व्यक्ति रहने चाहिए। दरगाह के 2 नम्बर गेट से सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए जूता स्टेण्ड को अन्यत्र स्थानान्तिरित करें। प्रसाद योजना के पूर्व चरण में किए गए कार्यों के सम्बन्ध में पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसी प्रकार प्रसाद योजना 2.2 के प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई।
पुलिस महा निरीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह ने कहा कि जायरीन की सुरक्षा सर्वोपरी है। समस्त एजेंसियां आपसी समन्वय से कार्य करें। भीड़ के मुक्त प्रवाह में बाधक संरचनाओं को स्थानान्तरित करें। चादर फैलाकर नहीं लाए।
इस अवसर पर संयुक्त सचिव श्री असलम, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राम प्रकाश, नगर निगम आयुक्त श्री देशल दान, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री नरेन्द्र कुमार मीणा, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्रीमती सुमन भाटी, दरगाह नाजिम श्री मोहम्मद बिलाल खान, दरगाह दीवान के प्रतिनिधी श्री सैय्यद नसरूद्दीन चिश्ती, सचिव श्री गुलाम नजमी फारूखी, सहायक नाजिम डॉ. मोहम्मद आदिल एवं शाबाद खान उपस्थित रहे।