5वां खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025 : व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक आयोजित

अजमेर, 13 नवंबर। 5वें खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025 के आयोजन के सम्बन्ध में जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ।

जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने कहा कि 5वें खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025 का राज्य स्तरीय मुख्य आयोजन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। इसके समानान्तर अजमेर सम्भागीय मुख्यालय पर खेल रग्बी तथा खो-खो (डेमो स्पोर्टस्) का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए पटेल स्टेडियम का चुनाव किया गया है। यह प्रतिस्पर्धा आगामी 26 से 28 नवम्बर तक होगी। प्रतियोगिता के स्तर के साथ समस्त व्यवस्थाएं करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। राजस्थान की लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक संध्या भी होगी।

उन्होंने कहा कि खेलो के सफल आयोजन एवं उससे जुड़े कार्यों को संपादित करने के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर प्रभारी नियुक्त किए गए है। इनके द्वारा सौंपे गए दायित्वों को समय पर पूर्ण करना चाहिए। उद्घाटन, समापन एवं पारितोषित वितरण समिति की प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती वन्दना खोरवाल, आवास व्यवस्था की प्रभारी अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती नित्या के., खेल मैदान समिति के प्रभारी नगर निगम आयुक्त श्री देशल दान, भोजन व्यवस्था की प्रभारी जिला रसद अधिकारी श्रीमती मोनिका जाखड़, नियंत्रण कक्ष के प्रभारी रोजगार विभाग के उप निदेशक श्री मधु सदन एवं चिकित्सा व्यवस्था की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ज्योत्स्ना रंगा को बनाया गया है।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री देशल दान, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती वन्दना खोरवाल, उप पुलिस अधिक्षक श्री हिमांशु, जिला खेल अधिकारी श्री रामनिवास सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!