गुरुग्राम, नवंबर 2025: सैमसंग टीवी प्लस, भारत की प्रमुख फ्री ऐड-सपोर्टेड स्ट्रीमिंग टेलीविजन सेवा, ने दुनिया के शीर्ष क्रिएटर्स के साथ साझेदारी करते हुए उनके एक्सक्लूसिव FAST चैनल अब घर की सबसे बड़ी स्क्रीन पर उपलब्ध करा दिए हैं।
भारत में लॉन्च की गई छह क्यूरेटेड चैनलों की इस नई सूची में प्रसिद्ध क्रिएटर मार्क रोबर के पहले समर्पित फ्री ऐड-सपोर्टेड स्ट्रीमिंग टीवी चैनल का विश्व प्रीमियर भी शामिल है। सैमसंग टीवी प्लस अब पूरे भारत में 1.40 करोड़ से अधिक सैमसंग स्मार्ट टीवी पर 160 से भी अधिक चैनलों के साथ उपलब्ध है।
नासा के पूर्व इंजीनियर, आविष्कारक, शिक्षक और दुनिया के सबसे प्रभावशाली क्रिएटर्स में से एक मार्क रोबर—जिनके 7.1 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं—अब विज्ञान, रचनात्मकता और मनोरंजन का अपना अनोखा मिश्रण टीवी दर्शकों तक लेकर आ रहे हैं।
मार्क रोबर ने कहा, “मैं हमेशा मानता हूँ कि विज्ञान और इंजीनियरिंग, जिज्ञासा और रचनात्मकता को व्यक्त करने के बस अलग नाम हैं। यह चैनल दुनिया भर के और भी लोगों तक इसी भावना को पहुँचाने का माध्यम है—ताकि सीखना एक मज़ेदार अनुभव बने, मजबूरी नहीं।”
इस नए क्रिएटर चैनल लाइनअप के साथ कई जॉनर-डिफाइंग आवाज़ें सैमसंग टीवी प्लस से जुड़ी हैं, जिनमें मिशेल खारे का ‘चैलेंज एक्सेपटेड’, एपिक गार्डेनिंग टीवी, द ट्राई गाइज़, ब्रेव वाइन्डर्नेस और द स्टोरी गर्ल्स टीवी शामिल हैं।
यह पहली बार किया गया कंटेंट करार सैमसंग टीवी प्लस की व्यापक वैश्विक रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य विश्व-स्तरीय क्रिएटर्स के लिए एक प्रीमियम डेस्टिनेशन बनकर टेलीविजन के अगले युग का नेतृत्व करना है—और घर की सबसे बड़ी स्क्रीन पर मनोरंजन को नई परिभाषा देना है।
सैमसंग टीवी प्लस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और ग्लोबल हेड, सलेक ब्रॉडस्की ने कहा, “मार्क रोबर का विज्ञान, रचनात्मकता और जिज्ञासा का अनोखा मिश्रण विश्वभर में लाखों लोगों को प्रेरित करता है। हमारे बढ़ते क्रिएटर रोस्टर के हिस्से के रूप में, मार्क रॉबर टीवी वह साझा ‘वंडर’ जगाता है जो पीढ़ियों को जोड़ता है। सैमसंग टीवी प्लस के माध्यम से हम मार्क और अन्य क्रिएटर्स को दुनिया के और भी बड़े दर्शक समूह तक पहुँचाते हुए बेहद उत्साहित हैं।”