11 कन्या व वर को सिंध की रीति-रिवाज की जानकारी व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये
अजमेर 16 नवम्बर। स्वामी हिरदाराम साहिब की प्रेरणा से सांई बाबा मंदिर अजमेर, ताराचंद हंुदलदास खानचंदानी सेवा संस्था श्री अमरापुर सेवा घर, सिंधी समाज महासमिति, सिंधी लेडीज क्लब व मास्टर वासुदेव मंघानी सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में द्वितीय श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह का आयोजन सांई बाबा मंदिर, अजयनगर में मंगलवार, 30 दिसम्बर, 2025 को प्रातः 9 बजे से सायं 5ः30 बजे तक होगा। इसके लिए रसोई बैंक्वेट हॉल, स्वामी कॉम्पलेक्स में कन्या व वर पक्ष के परिवारों को विवाह हेतु विधि विधान व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि इस अवसर पर सिंध से चले आ रहे रीति-रिवाजों पर जानकारी दी गई और डिख, बारात भ्रमण, फेरे व आशीर्वाद समारोह में आवश्यक परंपराओं की जानकारी पंड़ितों द्वारा दी गई। मेहमानों के देशभर से आने की जानकारी ली गई व संस्था द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को साझा किया।इसके अतिरिक्त कन्या की अंगूठी, चैन, लहंगे, ड्रेस, सैंडिल, चूंडियांे व मोजड़ी तथा वर के लिए जोधपुरी सूट, शर्ट, जूते व अन्य नाप अनुभवी वेडर्स द्वारा ली गई। समिति के सह-संयोजक हरी चंदनानी ने बताया कि अप्रवासी भारतीय सुरेश के.लाल, महेश तेजवानी, रामचन्द्र गुलाबानी व अप्रवासी अमोलक खानचंदानी यू.एस.ए. व भामाशाहों के सहयोग से यह कन्यादान समारोह संत-महात्माओं के आशीर्वाद व विद्धान पंड़ितों द्वारा सम्पादित किया जायेगा।देशभर से आये कन्या, वर व दोनों पक्षों के परिवारों के साथ कोर कमेटी के हर्षिका चन्द्र मंघानी, शंकर बदलानी, गिरधर तेजवानी, दिशा प्रकाश किशनानी, प्रेम केवलरमानी, दीपक साधवानी, कुसुम आर्य, राजेश धनवानी, ललित लौंगानी, देवीदास साजनानी, कोमल लालवानी प्रियंका किशनानी,रेणू खानचंदानी, भरत सोमी, चन्दर नोतानी, आई.जी. भम्भानी, पं. संजय शर्मा, पं. कमल भारद्वाज सहित समिति के समाजबंधु उपस्थित थे। दिशा प्रकाश किशनानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
हरी चंदनानी
महासचिव
9649750811