जैन औषधालय के निर्माणाधीन भवन में 18 नवम्बर को णमोकार मंत्र का पाठ एवं भव्य भजन संध्या

जैन औषधालय के निर्माणाधीन भवन में कल 18 नवम्बर को णमोकार मंत्र का पाठ एवं भव्य भजन संध्या  का कार्यक्रम आयोजित किया गया है
कल मंगलवार, 18 नवम्बर 2025 सायं 7.00 से 9.00 बजे तक स्थान: छतरी योजना स्थित औषधालय के निर्माणाधीन भवन पर णमोकार मन्त्र का पाठ व भजन सन्ध्या का आयोजन किया जा रहा है।
अध्यक्ष दिनेश चंद पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर श्री दिगम्बर जैन संगीत मण्डल अजमेर के भजन गायक व समस्त संगीत मंडली  के तत्वावधान में णमोकार मन्त्र व  भजनों का भव्य कार्यक्रम  आयोजीत किया गया है। मंत्री कमल सोगानी व ललित पांड्या ने कहा कि इस अवसर पर सभी समाज जन इस शुभ कार्यक्रम में सपरिवार एवं मित्रगणों के साथ अवश्य पधार कर धर्मलाभ लेवें।
दिनेश चन्द्र पाटनी अध्यक्ष
मो. 7737220253
कमल कुमार सोगानी मंत्री
मो. 9799970903
श्री जैन औषधालय कमेटी अजमेर प्रबंध कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण
विजय पांड्या
प्रवक्ता
9783933641

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!