_*संशोधित वर्गवार वर्गीकरण के संबंध में शुद्धि पत्र जारी*_
अजमेर, 19 नवंबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कार्मिक (क-4/2) विभाग के लिए सहायक अभियंता के कुल 1014 पदों पर जारी की गई भर्ती के संबंध में शुद्धि पत्र जारी किया गया है।
आयोग सचिव ने बताया कि कार्मिक (क-4/2) विभाग के पत्रानुसार पंचायती राज विभाग में सहायक अभियंता (सिविल/कृषि) के पदों हेतु विशेषयोग्यजन की बी/एलवी श्रेणी को अनुपयुक्त माने जाने के फलस्वरूप, विभाग से प्राप्त नवीनतम वर्गवार वर्गीकरण के अनुसार संशोधित वर्गवार वर्गीकरण जारी किया गया है।
इस भर्ती का मूल विज्ञापन संख्या 10/2024-25, दिनांक 5 अगस्त 2024 को जारी किया गया था। इसके बाद शुद्धि पत्र संख्या 08/2024-25 (दिनांक 23 अगस्त 2024) और 10/2024-25 (दिनांक 10 सितंबर 2024) जारी किए गए थे।
संशोधित वर्गवार वर्गीकरण से संबंधित नवीनतम शुद्धि पत्र संख्या 12/2025-26 आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर इसका अवलोकन कर सकते हैं।