ऑपरेशन “अमानत” के तहत आर पी एफ ने लौटाए बैग और मोबाइल

उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल रेल सुरक्षा बल द्वारा विभिन्न ऑपरेशन चला कर रेल यात्रिओं को सुरक्षा और राहत प्रदान की जा रही है | मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा के मार्गदर्शन तथा श्री दीपक कुमार आजाद, मंडल सुरक्षा आयुक्त अजमेर, के निर्देशन में आरपीएफ की मुस्तैदी इसके विभिन्न अभियानों की सफलता में नजर आती है |

मंडल पर चलाये जा रहे ऑपरेशन “अमानत” के अंतर्गत विगत गुरुवार को आर पी एफ स्टाफ ने यात्री का छूटा हुआ बैग लौटाया | मण्डल सुरक्षा नियन्त्रण कक्ष अजमेर के माध्यम से सूचना मिली की  अजमेर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं 06 पर एक यात्री का एक लाल रंग का ट्रोली बैग छूट गया है। अजमेर स्टेशन पर ऑन डयुटी प्लेटफॉर्म स्टाफ कॉन्सटेबल राजसिंह ने प्लेटफॉर्म नं 06 पर ढुंढने पर एक लाल रंग का ट्रोली बैग रखा हुआ पाया|  आस पास के यात्रियों से पुछताछ करने पर किसी का भी होना नहीं बताया तो उक्त बैग को अपने कब्जे में लेकर रेल सुरक्षा बल पोस्ट अजमेर पर जमा किया गया | तत्पश्चात रविवार को एक व्यक्ति रेल सुरक्षा बल पोस्ट अजमेर पर उपस्थित हुआ तथा अपना नाम श्री धंन्जय व निवासी-उल्लासनगर, महाराष्ट्र का होना बताया तथा बताया की वह सवारी गाडी संख्या 12996 में दिनांक 13.11.2025 को अजमेर से चितोडगढ कि यात्रा पर था लेकिन जल्दबाजी में बैग प्लेटफॉर्म नं 06 पर ही भुल गया| उपस्थित हुये व्यक्ति यात्री की  पहचान पत्र एवं यात्रा टिकट के द्वारा पूर्णतया पहचान करने और  यात्री द्वारा भी ट्रोली बैग की तस्दीक करने के पश्चात् ट्राली बैग जिसकी कुल कीमत 11000/-रूपये की सुपुर्दगी उप निरीक्षक श्रीराम मीणा द्वारा यात्री को की गई |

इसी प्रकार इस अभियान के अंतर्गत विगत रविवार को  रेल सुरक्षा बल पोस्ट अजमेर स्टाफ ने यात्री का छूटा हुआ मोबाईल लौटाया| विगत रविवार को  समय  करीब 05.25 बजे  निरीक्षक राजेन्द्र चौधरी,  मय स्टाफ रात्रि गस्त थे , प्लेटफॉर्म नं. 01 पर एन्ट्री गेट नं 02 के पास दो यात्री आये व बताया की वह दोनो भाई-बहन है तथा नाम मोहम्मद आफसेर साजील तथा अफसीरा निवासी डेरालाकट्टे, कर्नाटका बताया | उन्होंने बताया की वे बान्द्रा टर्मिनल से अजमेर  की यात्रा करने के लिए आये है लेकिन मशीन पर लगैज चैकिंग के दौरान मोबाईल गिर गया जो ढुंढने पर भी नहीं मिला उक्त सूचना पर अविलम्ब मंडल निरीक्षक ने सीसीटीवी स्टाफ महिला कॉन्स्टेबल  सरिता को सीसीटीवी फुटैज  चैक करके सूचना देने को कहा | सीसीटीवी से महिला कॉन्स्टेबल सरिता ने बताया की एक अन्य लेडीज यात्री बीएसएम 02 पर लगैज को स्कैन करवाते समय अपने बैग के साथ ही मोबाइल को भी उठा कर ले गई।

 उक्त लेडीज यात्री को आरपीएफ स्टाफ तथा सीसीटीवी के माध्यम से फोलो करने पर वही लेडीज यात्री प्लेटफॉर्म नं 02 पर गाडी का इंतजार करती हुई पायी गई। उक्त महिला यात्री से मोबाईल के बारे में पुछने पर बताया कि हां मैंने मोबाईल उठाया था और बताया कि मुझे लगा कि मोबाईल मेरे पति का ही है इसलिए गलती से मोबाईल उठा कर ले गई जिस पर वहीं पर उपस्थित उपरोक्त दोनों यात्री भाई-बहन से शिकायत करने की पुछने पर शिकायत करने से मना कर दिया गया। दोनों भाई -बहन यात्रियों के द्वारा मोबाईल की तस्दीक करने पर  मोबाइल जिसकी कुल कीमत 19000/-रूपये की सुपुर्दगी उन्हें की गई ।

 मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक,  अजमेर

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!