अभिभावक बिताये बच्चों के साथ अधिक से अधिक समय : किशनानी

इंटर नेशनल DPS Kishangarh का वार्षिक खेलकूद समारोह सम्पन्न
किशनगढ / विजन अजमेर के समन्वयक कंवल प्रकाश किशनानी ने आज किशनगढ़ स्थित इंटरनेशनल दिल्ली पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेल कूद समारोह  में अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि अभिभावक अधिक से अधिक समय अपने बच्चों के साथ बीताएं!इससे उनके मानसिक एवं शारीरिक विकास में मदद मिलेगी एवं उसका अकेलापन दूर होगा!
उन्होंने कहा कि गुरुकुल शिक्षा पद्धति के अनुकूल ही आज भी बच्चे शिक्षकों  के हाथों में  सुरक्षित हैं केवल उन्हें इस भावी पीढ़ी को तैयार करने के लिए खुला माहौल देना होगा! कोई भी शिक्षक बिना वजह बच्चों को  डांटने फटकारने का गलत व्यवहार नहीं करेंगे इस पर आत्म चिंतन जरूरी है जहां आपसी समझ से परेशानियों को दूर किया जा सकता है
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल के तकनीकी अधिकारी एवं कामन काज सोसायटी के महासचिव विनीत लोहिया ने भी बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के अनेक सुझाव दिए
इससे पूर्व स्कूल के प्रबंध निर्देशक मनोज पमनानी एवं श्रीमती रजनी सखरानी,प्राचार्य, जिला रोल बॉल संघ के महासचिव किशोर बरोठिया एवं अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेट किए
इस अवसर पर लगभग 300 बच्चों ने विभिन्न खेलकूद प्रतिस्पर्धा में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार जीते एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ योग एवं जिमनास्टिक का प्रदर्शन किया समझ में बच्चों के अभिभावकों के लिए भी काफी रोमांचक खेलकूद स्पर्धाएं आयोजित की गई

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!