बीएलए रखें बीएलओ के साथ समन्वय -श्री लोक बन्धु
अजमेर, 19 नवम्बर। मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोक बन्धु द्वारा बुधवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गई। इसमें बीएलए तथा बीएलओ के मध्य आपसी समन्वय के साथ एसआईआर का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोक बन्धु ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में बीएलए की भूमिका महत्वपूर्ण है। बीएलए और बीएलओ को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना चाहिए। इसलिए समस्त राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए-2 को आगे बढ़कर बीएलओ का सहयोग किया जाए। इससे मतदाताओं की मैपिंग 2002 की मतदाता सूची की के साथ आसानी से होगी। क्षेत्र में आ रही तकनीकी समस्याओं के निराकरण के लिए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर उपलब्ध है। इनका उपयोग बीएलए एवं बीएलओ आवश्यकतानुसार ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि बीएलओ के सहयोग के लिए स्वयंसेवक भी लगाए है। इसके अतिरिक्त राजनैतिक दल एसआईआर के कार्य में अपने कार्यकत्र्ताओं के माध्यम से सहभागिता बढ़ा सकते है। इन कार्यकत्र्ताओं को भी आवश्यकतानुसार एसआईआर के लिए प्रशिक्षित किया जा सकता है। राजनैतिक दल के सम्बन्ध में ईआरओ के माध्यम से मास्टर ट्रेनर को सम्पर्क कर सकते है।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के इस पुनरीक्षण में 2002 की मतदाता सूचियों के आधार पर निर्वाचक मैपिंग की जा रही है। 15 लाख 664 परिगणना प्रपत्र घर-घर जाकर वितरित कर दिए गए है। ये 99.55 प्रतिशत हो चुका है। अब तक 5 लाख 92 हजार 500 परिगणना प्रपत्र को ऑनलाईन मैपिंग कर दिया गया है। ये 39.30 प्रतिशत हो चुका है। मतदाताओं द्वारा भरे गए 3379 परिगणना प्रपत्रों को बीएलओ द्वारा सत्यापित किया जाएगा। बीएलओ द्वारा 5 लाख 89 हजार 121 मतदाताओं का सत्यापन किया जा चुका है। यह लगभग 39.08 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि बीएलओ द्वारा परिगणना प्रपत्रों का सत्यापन विधानसभा किशनगढ़ में एक लाख 37 हजार 416 (46.72 प्रतिशत), पुष्कर में एक लाख 844 (38.72 प्रतिशत), अजमेर उत्तर में 75 हजार 758 (34.19 प्रतिशत), अजमेर दक्षिण में 73 हजार 89 (33.79 प्रतिशत), नसीराबाद में एक लाख 6 हजार 443 (43.60 प्रतिशत) तथा केकड़ी में 95 हजार 571 (35.28 प्रतिशत) मतदाताओं का किया गया है। जिले में 24 हजार 8 मतदाताओं के प्रपत्र बीएलओ को नहीं प्राप्त हुए है। उनमें से 10 हजार 353 मृत, 537 अनुपस्थित, 11 हजार 952 स्थाई रूप से स्थानान्तरित, 1104 पूर्व में पंजीकृत तथा 62 के अन्य कारण है।
बैठक में उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को एसआईआर प्रक्रिया के प्रत्येक चरण की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उनकी जिज्ञासाओं के समाधान किए गए। पोर्टल पर जोड़ी गई नवीन सुविधाओं की जानकारी दी गई। श्री लोकबंधु ने कहा कि यह विशेष पुनरीक्षण लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे गणना प्रपत्र अवश्य भरें और मतदाता सूची में अपनी जानकारी की पुष्टि करें ताकि भविष्य के चुनाव में उनका मताधिकार सुरक्षित रहे।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ज्योति ककवानी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री शैलेन्द्र अग्रवाल, श्री कमल वर्मा, श्री मुजफ्फर भारती, श्री बिपिन बेसिल, श्री प्रवीण कुमार, डॉ. द्रोपदी, श्री मोक्ष नोनीया एवं श्री अय्युब खान, भारतीय जनता पार्टी के श्री किशन गोपाल दरगड़, श्री सुनील दरड़ा, श्री दिपेन्द्र कुमार लालवानी, श्री राजेश घाटे, श्री नरेन्द्र सिंह चुन्डावत, श्री महेन्द्र चौधरी, श्री महेन्द्र सिंह रावत, श्री हितेश डाबरिया, सीपीआई (एम) के डॉ. प्रवीण कुलश्रेष्ठ, बसपा के श्री गणपत लाल बारोलिया, श्री मिश्री लाल हरवाल, श्री उमराव सिंह, श्री विक्रम सिंह कालोत एवं श्री रंगलाल बैरवा, आम आदमी पार्टी के श्री वीरेन्द्र सिंह सहित प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
8 बीएलओ ने किया सर्वश्रेष्ठ कार्य
अजमेर, 19 नवम्बर। मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में बुधवार 19 नवम्बर को 8 बीएलओ द्वारा जिले में सर्वश्रेष्ठ कार्य किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ज्योति ककवानी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के तहत 04 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2025 तक वर्तमान मतदाता सूची के मतदाताओं के परिगणना प्रपत्रों को मतदाताओं को वितरित कर ऑनालईन डिजिटाईड किये जाने का कार्य किया जा रहा है। इस अभियान में बीएलओ को मतदाताओं के घर-घर जाकर परिगणना प्रपत्र को भरवाकर डिजिटाईड किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बीएलओ को प्रोत्साहित किये जाने के लिए प्रतिदिन दो श्रेणीयों में उत्कृष्ट कार्य किए जाने बीएलओ का चयन कर जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्री लोक बन्धु द्वारा उन्हें प्रोत्साहन किया जा रहा है। प्रथम श्रेणी में बीएलओ एप्प के माध्यम से सर्वाधिक परिगणना प्रपत्रों को ऑनलाईन डिजिटाईड करने वाले का चयन किया गया है। द्वितीय श्रेणी में बीएलओ के भाग संख्या में सर्वाधिक मतदाताओं द्वारा स्वयं ऑनलाईन परिगणना प्रपत्र भरने वालों का चयन किया गया है। साथ ही प्रत्येक ईआरओ द्वारा भी इस प्रकार बीएलओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। गणना पुनरीक्षण के समेकित कार्य की रैकिंग के आधार पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, सुपरवाईजर एवं संबंधित अधिकारी तथा कार्मिक को जिला स्तर पर सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया है।
सुश्री ककवानी ने बताया कि मंगलवार की रिपोर्ट के आधार पर प्रथम श्रेणी के लिए बीएलओ श्री शौकिन्दा मीणा अध्यापक भाग संख्या 54 विधानसभा क्षेत्र केकड़ी का चयन किया गया है। इन्होंने अपने मतदान केन्द्र के समस्त शत प्रतिशत 719 मतदाताओं के परिगणना प्रपत्र को बीएलओ एप्प के माध्यम से डिजिटाईड कर दिया है। इस भाग संख्या के सुपरवाईर श्री रामप्रसाद माली एवं एईआरओ श्री सुभाष चंद हेमानी उपखण्ड अधिकारी सरवाड के सहयोग एवं मार्गदर्शन से कार्य संभव हो पाया है।
मंगलवार की द्वितीय श्रेणी के लिए बीएलओ श्री जितेन्द्र गैना विद्यालय सहायक भाग संख्या 93 विधानसभा क्षेत्र नसीराबाद का चयन किया गया है। इनके मतदान केन्द्र के क्षेत्र में स्थित सर्वाधिक मतदाताओं द्वारा स्वयं ऑनलाईन माध्यम से परिगणना प्रपत्रों को भरा है। ईआरओ एवं उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद श्री देवीलाल यादव, एईआरओ एवं तहसीलदार पीसांगन श्री भागीरथ चौधरी तथा सुपरवाईजर श्री अभिषेक वैष्णव के सहयोग से संभव हो पाया।
इसी प्रकार बुधवार 19 नवम्बर की रिपोर्ट अनुसार तक कुल 6 बीएलओ द्वारा उनके क्षेत्र के समस्त मतदाताओं का परिगणना प्रपत्र डिजिटाईड कर दिया है। इसमें विधानसभा क्षेत्र किशनगढ के 3 बीलएओ है। इनमें भाग संख्या 216 के बीएलओ श्री बाबूलाल शर्मा, सुपरवाईजर श्री मुकेश कुमार वैष्णव, उपखण्ड अधिकारी अरांई एईआरओ नीतू मीणा तथा भाग संख्या 249 के बीएलओ श्री भागचन्द जाट, सुपरवाईजर श्री फखरूद्दीन खान एवं एईआरओ श्री रमेशचन्द सोनी, भाग संख्या 259 के बीएलओ श्री सांवर लाल जाट, सुपरवाईजर श्री वीर सिंह एवं एईआरओ नायब तहसीलदार श्री रमेश चन्द सोनी है। इनके ईआरओ श्री रजत यादव, (आईएएस) उपखण्ड अधिकारी किशनगढ़ है।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र केकडी के 3 बीएलओ द्वारा उनके क्षेत्र के समस्त मतदाताओं के गणना प्रपत्रों को शत प्रतिशत डिजिटाईड कर दिया है। इसमें भाग संख्या 36 के बीएलओ श्री संजय कुमार मीणा, सुपरवाईजर श्री किशनलाल खरोल एवं भाग संख्या 44 के बीएलओ श्रीमती मंजू कुमारी, सुपरवाईजर श्री गोपाल धाकड तथा भाग संख्या 54 के बीएलओ श्री शौकिन्दा मीणा, सुपरवाईजर श्री रामप्रसाद माली है। इनके एईआरओ श्री सुभाष चन्द्र हेमानी व ईआरओ श्री दिपांशू सांगवान है।