_*ऑनलाइन विस्तृत आवेदन न भरने वाले 2 अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर*_
अजमेर, 21 नवंबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कनिष्ठ रसायनज्ञ (भू-जल विभाग) भर्ती-2024 के अंतर्गत रोल नंबर 1681806 और 1681822 के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र भरने का अंतिम अवसर दिया गया है। यह अभ्यर्थी उक्त भर्ती अंतर्गत पात्रता जांच हेतु जारी विचारित सूची में शामिल हैं, लेकिन इनके द्वारा पूर्व में दी गई निर्धारित समय सीमा में ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र सब्मिट नहीं किया गया है। इन अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र भरने का लिंक 22 से 24 नवंबर 2025 (रात्रि 11:59 बजे तक) खोला जाएगा।
अभ्यर्थियों को अपनी एसएसओ आइडी का उपयोग करते हुए रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाना होगा और माय रिक्रूटमेंट से डिटेल्ड फॉर्म कम स्क्रुटनी में एप्लाई नाउ का चयन कर निर्धारित अवधि में विस्तृत आवेदन पत्र भरना सुनिश्चित करना होगा।
निर्धारित तिथि तक विस्तृत आवेदन पत्र नहीं भरने वाले अभ्यर्थियों को इसके बाद कोई अन्य अवसर नहीं दिया जाएगा। ऐसे अभ्यर्थियों को अपात्र मानते हुए परिणाम/चयन प्रक्रिया से वंचित कर दिया जाएगा। किसी भी स्थिति में ऑफलाइन विस्तृत आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।