सहयोग की मिसाल बना राजस्थान महिला कल्याण मण्डल का सेवा कार्यक्रम
21 नवंबर 2025 को जन विकास समिति और लिलियन फाउंडेशन के सहयोग से राजस्थान महिला कल्याण मंडल,चाचियावास (अजमेर) द्वारा स्वास्थ्य एवं सहायता सामग्री वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रूप श्री जैन (प्रदेश अध्यक्ष, नरेंद्र मोदी विचार मंच) एवं समाजसेवी मनोज जैन उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में जेनिश जैन, श्री दिगंबर जैन, प्रमेंद्र जैन (सोशल ग्रुप), तरुण शर्मा, ईश्वर शर्मा तथा डॉ. वंदना सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
रूप श्री जैन ने संस्था से लंबे समय से जुड़े होने पर खुशी जताई और कहा कि संस्थान द्वारा किया जा रहा कार्य समाज के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है।
जन विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में न्यूट्रीशन सपोर्ट और सहायक उपकरण उपलब्ध कराए गए।
अतिनिदेशक तरुण शर्मा ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों तक स्वास्थ्य सहायता और सहायक उपकरण पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास न केवल लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करते हैं, बल्कि उनके जीवन में आत्मनिर्भरता भी बढ़ाते हैं।
कार्यक्रम की प्रमुख उपलब्धियाँ
* लगभग 24 दिव्याङ्ग लाभार्थियों को न्यूट्रीशन पैकेट वितरित किए गए, जिनमें पौष्टिक खाद्यान्न, प्रोटीन सप्लीमेंट और आवश्यक विटामिन शामिल थे।
* 4 दिव्यांगजन को व्हीलचेयर प्रदान की गई, जिससे उनकी दैनिक दिनचर्या को आसान बनाने में मदद मिलेगी।
लाभार्थियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की सहायता उनके जीवन में नया आत्मविश्वास और उम्मीद लाती है।
अंत में देवाराम (CBR कार्यकर्ता) ने अतिथियों का आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम का समापन किया। राजकुमार सुनारीवाल का इस आयोजन में विशेष सहयोग रहा।
यह कार्यक्रम वास्तव में सहयोग, संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व का सुंदर उदाहरण बना।
(राकेश कुमार कौशिक)
9829140992