विदिशा । इंटीग्रेटेड अकैडमी ऑफ़ पीडियाट्रिक्स , शिशु विभाग मेडिकल कॉलेज , एवं इंडियन मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में प्रसूति विभाग मेडिकल कॉलेज में भर्ती माताओ और उनके परिजनों के लिए शिशु सुरक्षा विषयक क्विज /प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करते हुए जन हित में सामान्य नवजात 2.5 किलो से अधिक वजन वाला , जन्म से तुरंत रोने वाला, नीला या पीले रंग का ना होकर गुलाबी रंग का होना चाहिए तथा जन्म के बाद आधा घंटे के भीतर स्तनपान कराना चाहिए, बच्चे को जन्म से छय माह तक सिर्फ स्तनपान ही कराना चाहिए उसके अलावा कोई अन्य पोषण की आवश्यकता नहीं होती, बच्चे का पेट भर रहा कि पहचान के लिए दिन भर में 6-8 बार पेशाब करना ,अच्छे से नींद लेने वाला और अच्छे से बजन बढ़ने वाला होता है । माँ के दूध के अलावा छय माह की उम्र तक कोई भी घरेलू नुष्का आदि नहीं देना है ।
बच्चे को समयबद्ध तरीके से बीमारी रक्षक टीके अवश्य लगवाना चाहिए, बच्चे का जन्म हमेशा अस्पताल /स्वास्थ्य केंद में ही होना चाहिए , बच्चे को स्तनपान के बाद डकार अवश्य दिलाना चाहिये, बच्चा ज़्यादा रोए , दूध ना पिये, तेज बुखार हो , बजन न बढ़े दस्त ज़्यादा हो हाथ पैर में अकड़न आने लगे तो शीघ्र चिकित्सकों को दिखाना चाहिये ।
क्विज प्रतियोगिता में मेडिकल कॉलेज की विभागाध्यक्ष डॉ नीति अग्रवाल, शिशु रोग विशेषज्ञ एवं आईएपी विदिशा के अध्यक्ष डॉ एम के जैन , सहायक प्राध्यापक डॉ हेमंत यादव एवं सीनियर रेज़िडेंट तथा पोस्ट ग्रेजुएट चिकित्सकों द्वारा किया गया और सही जवाब देने वाली माताओ और परिजनों को सम्मानित करते हुए पुरस्कार वितरण किया गया ।