जुबिन ने कहा—अध्यात्म मेरी ताकत, महाकाल मेरे आराध्य

महाकाल के दर से नई ऊर्जा लेकर लौटे जुबिन नौटियाल; 14 दिसंबर से इंदौर में इंडिया टूर की शुरुआत
मधुर आवाज़, सादगी और हीरे जैसी विनम्रता से दिल जीतने वाले जुबिन ने कहा—अध्यात्म मेरी ताकत, महाकाल मेरे आराध्य
इंदौर । देश के लोकप्रिय प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल ने गुरुवार को इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में बताया कि उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दर्शन उनके लिए एक दिव्य और अविस्मरणीय अनुभव रहे। उन्होंने कहा कि अध्यात्म उनके जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है और बचपन से ही वे महाकाल के प्रति गहरी आस्था रखते हैं।
जुबिन नौटियाल अपनी मधुर आवाज़, विविध गायकी, और उससे भी अधिक अपनी सॉफ्ट स्पोकन पर्सनैलिटी के लिए पहचाने जाते हैं। बातचीत के दौरान उनकी सहजता, विनम्र मुस्कान और संतुलित शब्दों ने एक बार फिर दर्शाया कि वे न सिर्फ एक सफल गायक बल्कि उतने ही सादे और हीरे जैसे व्यवहार वाले इंसान भी हैं।
अपने आगामी मल्टी–सिटी इंडिया टूर की जानकारी साझा करते हुए उन्होंने बताया कि टूर की शुरुआत वे 14 दिसंबर को इंदौर से करेंगे। इंदौर को उन्होंने हमेशा से खास बताया और कहा कि यहाँ के लोग उनके संगीत को भरपूर प्यार देते हैं।
जुबिन ने बताया कि वे संगीत की लगभग हर विधा—रोमांटिक, सूफी, भक्ति, फोक और मेलोडी—में गा चुके हैं। परिवार के हर वर्ग को पसंद आने वाली उनकी आवाज़ के चलते वे दर्शकों के बीच “फैमिली पैक सिंगर” के नाम से भी लोकप्रिय हैं।
उन्होंने कहा कि भक्ति गीतों से उनका भावनात्मक जुड़ाव गहरा है और महाकाल के दर्शन ने उन्हें आगामी प्रस्तुतियों के लिए नई प्रेरणा दी है।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!