सैमसंग गैलेक्‍सी टैब A11+ इस महीने भारत में डेब्‍यू करेगा

गुरुग्रामनवंबर 2025 : सैमसंगजो भारत का सबसे बड़ा कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड हैजल्द ही भारत में गैलेक्‍सी टैब A11+ लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह टैबलेट बेहतर परफॉर्मेंस और खास गैलेक्‍सी एआई क्षमताओं के साथ ग्राहकों के लिए आएगा। 

यह टैबलेट सेगमेंट-लीडिंग एआई फीचर्स जैसे गूगल जेमिनीसर्कल टु सर्च विद गूगलऔर सैमसंग नोट्स पर सॉल्‍व मैथ के साथ डेब्यू करेगा जो यूज़र्स के लिए स्मार्ट लर्निंगबेहतर प्रोडक्टिविटी और जानकारी तक आसान पहुंच प्रदान करेगा। 

गूगल जेमिनी के साथयूज़र्स को रियल-टाइम विज़ुअल एआई मिलता है जिसके माध्यम से वे बातचीत के रूप में इंटरैक्शन कर सकते हैंजिससे रोज़मर्रा के काम आसान हो जाते हैं। सर्कल टु सर्च विद गूगल एक नया तरीका है जिसके ज़रिए यूज़र्स ऐप्स स्विच किए बिना सिर्फ एक साधारण जेस्चर  का उपयोग करके कुछ भी सर्च कर सकते हैं। सैमसंग नोट्स में सॉल्‍व मैथ फीचर जटिल गणितीय समीकरणों का त्वरित और सटीक समाधान प्रदान करता है। 

गैलेक्‍सी टैब A11+ 4nm-आधारित मीडिया टेक MT8775 प्रोसेसर द्वारा संचालित हैजो रोज़मर्रा के कामों के लिए स्मूथ और विश्वसनीय परफॉर्मेंस देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा – 6GB + 128GB और 8GB + 256GB। यह 2TB तक के एक्सपेंडेबल स्टोरेज को सपोर्ट करता हैजिससे यूज़र्स अतिरिक्त कंटेंट और लर्निंग मटेरियल को आसानी से स्टोर कर सकते हैं। सैमसंग को उम्मीद है कि गैलेक्‍सी टैब A11+ के लॉन्च से भारत में टैबलेट मार्केट में उसकी लीडरशिप और भी मजबूत होगी।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!