श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में प्राचार्य डाॅ. आर. सी. लोढ़ा के निर्देशन में महाविद्यालय ईएलसी व एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया । इस सत्र में एएलएमटी निरंजन देव मिश्रा व नरेन्द्र फुलवारी द्वारा छात्राओं को एसआईआर संबंधित जानकारी व महत्व को विस्तृत रूप से समझाया गया । छात्राओं ने बड़े उत्साह से एसआईआर से संबंधित जानकारी व समस्याएं मास्टर ट्रेनर से साझा की । निरंजन देव मिश्रा ने छात्राओं को परिगणना प्रपत्र भरने संबंधी प्रक्रिया को प्रोजेक्टर के माध्यम से समझाया वहीं नरेन्द्र फुलवारी ने छात्राओं को आॅनलाईन परिगणना प्रपत्र भरने की प्रक्रिया को समझाया ।
अकादमिक प्रभारी डाॅ नीलम लोढा ने ज्यादा से ज्यादा छात्राओं को परिगणना प्रपत्र आॅनलाईन भरने के लिए प्रेरित किया ।
ईएलसी प्रभारी राजकुमारी कुमावत ने छात्राओं को भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा संपादित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने की अपील की ।
कार्यक्रम में एनएसएस अधिकारी प्रीति शर्मा, कविता परसोया, अंजली कावड़िया, लविना ज्ञानचंदानी, राशि सोनी, मोनिका सोनी कीर्ति पोरवाल व हर्षा चौहान सहित सभी संकाय सदस्य और छात्राएं उपस्थित रही ।