माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आयोजित किया विशाल रक्तदान शिविर, 82 यूनिट रक्त संगठित

अजमेर, 21 नवम्बर। वन्देमात्रम/150 कार्यक्रम की श्रृंखला में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रांगण में शुक्रवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि बोर्ड प्रशासक एवं संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़ रहे।

बोर्ड प्रशासक श्री राठौड़ ने कहा कि रक्तदान महादान एक पुनीत कार्य है। यह जीवनरक्षक कार्य है। इससे आवश्यकतानुसार रक्त की निरन्तर आपूर्ति सुनिश्चित होती है। रक्तदान करने से व्यक्ति शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है।

बोर्ड सचिव श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने भी रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान के बाद शरीर नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण करता है। इससे शरीर की क्षमता भी बढ़ जाती है। इसलिए रक्तदान न केवल किसी का जीवन बचाता है बल्कि शरीर को भी स्वस्थ रखता हैं। जीवन में जब भी अवसर मिले रक्तदान अवश्य करें।

बोर्ड की विशेषाधिकारी नीतू यादव ने कहा कि रक्तदान एक पवित्र कार्य है। रक्तदान सामुदायिक भावना को बढ़ावा देता है और लोगों को एक साझा उद्देश्य के लिए एकजुट करता है। रक्तदान से एक भावनात्मक संतुष्टि भी होती है कि आपने किसी की जान बचाई हैं। रक्तदान एक जीवन रक्षक कार्य है।

इस अवसर पर बोर्ड अधिकारियों, कार्मिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा आमजन ने अपनी भागीदारी दी और 107 लोगों से 82 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। बोर्ड के वित्तीय सलाहकार श्री कृष्णपाल सिंह ने भी रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का सफल संचालन प्रभारी जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक के विभागाध्यक्ष डॉ. आनन्द यादव और उनकी टीम के निर्देशन में हुआ।

इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा नियंत्रक श्री राजेश निर्वाण, निदेशक प्रशासन श्री राजेन्द्र पारीक, संयुक्त विधि परामर्शी श्री महिपाल मुणोत, निदेशक गोपनीय गीता पलासिया, सहायक निदेशक संस्थापन श्री राजीव चतुर्वेदी, सहायक निदेशक सम्पदा श्री अरूण जोशी, श्री अजय बंसल, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री मोहनसिंह रावत, महामंत्री श्री करण सिंह यादव, व्यापारिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के श्री किशन गुप्ता, श्री कमल गंगवाल तथा श्री विजय पाण्डया उपस्थित रहें।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!