छात्राओ को जॉब ओरिएंटेड स्किल और फ्यूचरिस्टिक करियर के बारे में समझाया
वर्द्धमान इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन डिज़ाइनिंग एंड मेकअप आर्टिस्ट विभाग में सोशल मीडिया पर विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका संचालन जप डिजीमीडिया सर्विसेज की संस्थापक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट पूजा द्वारा किया गया।
सेमिनार का उद्देश्य छात्राओं को डिजिटल दुनिया की नवीनतम तकनीकों, सोशल मीडिया मार्केटिंग के महत्व तथा ऑनलाइन ब्रांडिंग के प्रभावी तरीकों से परिचित कराना था।
सेमिनार के दौरान डिजिटल मीडिया एक्सपर्ट ने छात्राओं को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट क्रिएशन, पर्सनल ब्रांडिंग, इंस्टाग्राम व फेसबुक एल्गोरिदम, डिजिटल ट्रेंड्स और ऑनलाइन बिज़नेस ग्रोथ से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आर.सी. लोढा ने कहा कि डिजिटल मार्केटिंग आज के समय में करियर और बिज़नेस दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण साधन बन चुका है।
श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डॉ नरेंद्र पारख ने बताया कि ऐसे सेमिनार छात्राओं के कौशल विकास और भविष्य के अवसरों को मजबूत बनाने में बेहद कारगर साबित होते हैं।
सेमिनार के अंत में सैफ्रॉन फन फिएस्टा में अपनी सेवाएं देने वाली छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गए और भविष्य में भी ऐसे ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिती दर्ज कराने के लिए उत्साहित किया गया।
सेमिनार में मेकअप व्याख्याता प्रियंका मंगरोला, नीलम खत्री, फैशन डिजाइनिंग व्याख्याता भावना सोनी, सहित विभाग की छात्राएं उपस्थित रही।