नई दिल्ली, नवंबर, 2025: भारत में इंटरडिसिप्लिनरी उच्च शिक्षा और शोध का प्रमुख संस्थान अशोका यूनिवर्सिटी ने यंग इंडिया फ़ेलोशिप (वाईआईएफ) के 16वें बैच, सत्र 2026–27 के लिएआवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह वर्ष इसलिए खास है क्योंकि यह फ़ेलोशिप अपने पंद्रह साल पूरे कर रही है, जिसने 2014 में यूनिवर्सिटी की स्थापना की नींव रखी थी. प्रतिभाशाली और योग्ययुवाओं के लिए फ़ेलोशिप को और अधिक सुलभ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, अशोका यूनिवर्सिटी 2026–27 बैच के सभी चयनित फ़ेलोज़ को स्कॉलरशिप प्रदान करेगी. यहसुविधा एचडीएफसी बैंक के उदार सहयोग से संभव हो पाई है.
लगातार बदलती दुनिया में यंग इंडिया फ़ेलोशिप देश के सबसे प्रतिष्ठित कार्यक्रमों में से एक बना हुआ है, जो अलग-अलग पृष्ठभूमियों से आने वाले चुनिंदा, प्रतिभाशाली और उद्देश्यपूर्ण युवाओं कोएक मंच पर लाता है. यह कार्यक्रम फ़ेलोज को व्यापक सोच, आलोचनात्मक दृष्टिकोण और नेतृत्व से जुड़े वे उपकरण देता है, जिनकी मदद से वे आज के अहम मुद्दों को समझकर बेहतर दुनिया बनानेकी दिशा में प्रभावी कदम उठा सकें. फ़ेलोशिप युवाओं को ऐसा व्यक्तित्व बनाने में मदद करती है, जो गहराई से सोचने वाले, समस्याओं का समाधान खोजने वाले और बदलाव को आगे बढ़ाने वाले हों. यह उन्हें मजबूत इंटरडिसिप्लिनरी आधार देता है और ऐसे कौशल विकसित करता है, जो विभिन्न क्षेत्रों और सेक्टरों में नेतृत्व करने की क्षमता प्रदान करते हैं.
फ़ेलोशिप की विरासत पर बात करते हुए, अशोका यूनिवर्सिटी के बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टी के संस्थापक और चेयरपर्सन प्रमथ राज सिन्हा ने कहा, “अशोका की शुरुआत यंग इंडिया फ़ेलोशिप से हुई थी, इसलिए इसका विश्वविद्यालय में बेहद खास स्थान है. यह उस पूरी सोच का एक छोटा रूप है, जो अशोका पेश करता है, और जो कुछ भी अशोका में सबसे बेहतर है, उसका प्रतिनिधित्व
करता है.”
2011 में शुरू हुई वाईआईएफ एक साल का रेजिडेंशियल पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा प्रदान करती है, जो इंटरडिसिप्लिनरी और बहुआयामी सीख पर आधारित है. वाईआईएफ का पाठ्यक्रम चार मुख्य स्तंभोंपर टिका है, कोर और इलेक्ट्रिव कोर्स वर्क, क्रिटिकल इंक्वायरी और एक्सप्रेशन, इमर्सिव अनुभवात्मक सीख, और समग्र सीख व सहभागिता. फ़ेलोज लगभग 18 विविध विषयों और थीम्स परआधारित कोर्स पढ़ते हैं, वास्तविक दुनिया की परियोजनाओं पर काम करते हैं और प्रभावी ढंग से सोचना व अभिव्यक्त करना सीखते हैं. इस दौरान उन्हें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों और अनुभवी पूर्व छात्रोंका मार्गदर्शन मिलता है. पिछले 14 वर्षों में लगभग 2400 पूर्व छात्र सरकार, सिविल सोसायटी, विकास क्षेत्र, अकादमिक जगत, शोध, खेल, परफॉर्मिंग आर्ट्स, बहुराष्ट्रीय संगठनों, कॉरपोरेट जगत औरउद्यमिता जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं.
फ़ेलोशिप के प्रभाव पर बात करते हुए, अशोका यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर सोमक रायचौधरी ने कहा, “यंग इंडिया फ़ेलोशिप ने विश्वविद्यालय में ऐसे नेताओं को तैयार करने में बड़ी सफलताहासिल की है, जो आज दुनियाभर में अपना नाम बना रहे हैं. इनमें से कई अपने–अपने क्षेत्रों में शीर्ष स्थानों पर पहुंच चुके हैं.”
पात्रता और स्कॉलरशिप:
2026-27 बैच में करीब 100 फ़ेलोज शामिल होंगे. सभी आयु वर्ग और राष्ट्रीयताओं के उम्मीदवार, चाहे वे किसी भी अकादमिक, पेशेवर, भौगोलिक या सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि से हों, यदि उनकेपास जुलाई 2026 तक या उससे पहले किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री है (आवेदन के समय अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं), तो वे वाईआईएफ के लिए पात्र हैं. आवेदनकरने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है.
वाईआईएफ 25% से लेकर 100% तक की स्कॉलरशिप देता है, जिसमें ट्यूशन, आवास और भोजन की पूरी या आंशिक छूट शामिल होती है. जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त वित्तीय सहायता केलिए स्टाइपेंड भी दिया जाता है. इसके अलावा, लगभग 10 उत्कृष्ट उम्मीदवारों को चांसलर की स्कॉलरशिप मिलेगी, जो ट्यूशन और आवास का पूरा खर्च कवर करेगी.
खास बात यह है कि 15वें बैच यानी वाईआईएफ क्लास 2025–26 के सभी फ़ेलोज में से 59% को पूर्ण ट्यूशन वेवर या उससे अधिक मिला. 32% फ़ेलोज को पूरी तरह फंडिंग मिली, जिसमेंट्यूशन, आवास और भोजन शामिल थे. पूरी तरह फंडेड 24% फ़ेलोज को फ़ेलोशिप करने के लिए अतिरिक्त आर्थिक सहायता भी दी गई. साथ ही 17 फ़ेलोज को चांसलर स्कॉलर के रूप में चुना गया. 2026 बैच के 35% फ़ेलोज पहले पीढ़ी के कॉलेज विद्यार्थी हैं, और 59% महिला हैं.
सभी इच्छुक उम्मीदवारों को निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन फ़ॉर्म भरना होगा. आवेदन की समग्र रूप से समीक्षा की जाती है और चयनित उम्मीदवारों को ऑनलाइन व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिएबुलाया जाता है.
पहले चरण की आवेदन प्रक्रिया 19 जनवरी 2026 तक खुली है. इस चरण की प्राथमिक अंतिम तिथि 8 दिसंबर 2025 है. प्राथमिक तिथि तक प्राप्त आवेदन जल्दी प्रोसेस किए जाएंगे और उन्हेंसाक्षात्कार चरण के लिए जल्द बुलाया जाएगा.