पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज की साहित्य संस्कृति उप समिति ने कथाकार, नाटककार और ‘सारिका’ के पूर्व संपादक मोहन राकेश की जन्मशती पर ‘आषाढ़ का एक दिन’ नाटक के बाद उनकी प्रसिद्ध कहानी ‘मलबे का मालिक ‘पर संगोष्ठी आयोजित की। 22नवम्बर को मुंशी प्रेमचंद लाइब्रेरी कोलकाता में आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता साहित्य संस्कृति उप समिति के अध्यक्ष केशव भट्टड़ ने की।
देश के विभाजन की त्रासदी पर लिखी कहानी ‘मलबे का मालिक’ पर राजीव पांडेय और नरेंद्र पोद्दार ने अपने विचार व्यक्त किए। संगोष्ठी के अध्यक्ष केशव भट्टड़ ने अध्यक्षीय भाषण में विस्तार से विषय पर चर्चा की। पश्चिम बंग हिंदी भाषी समाज के महासचिव अशोक सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।