योग्यता नहीं रखने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन विदड्रा करने का मौका, पारदर्शिता और कुशलता बढ़ी
अजमेर, 26 नवंबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा शुरू की गई ’’आवेदन विदड्रा’’ की पहल अत्यंत प्रभावी सिद्ध हुई है। आयोग का यह दूरदर्शी निर्णय न केवल राजकोष की बचत का कारण बना है, बल्कि इसने भर्ती प्रक्रिया में भी तेजी ला दी है।
यह नवाचार वांछित योग्यता नहीं होने पर भी आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अपना आवेदन वापस लेने का अवसर देने के लिए प्रारंभ किया गया था। इस सकारात्मक पहल के कारण केवल गंभीर और योग्य उम्मीदवार ही प्रतिस्पर्धा में बने रहे, जिससे परीक्षा आयोजन पर होने वाले अनावश्यक व्यय को रोकने में अपेक्षित सफलता प्राप्त हुई है। अगर प्रति अभ्यर्थी की परीक्षा पर होने वाले व्यय का न्यूनतम औसत भी लिया जाए तो आवेदन विदड्रा किए जाने से हुई बचत का आँकड़ा करोड़ों में पहुँचता है।
पारदर्शी, कुशल और समयबद्ध भर्ती तंत्रः- आयोग आयोग अध्यक्ष श्री उत्कल रंजन साहू
आयोग अध्यक्ष श्री उत्कल रंजन साहू ने इस पहल को समयबद्ध भर्ती तंत्र बनाने की दिशा में एक उत्कृष्ट उदाहरण बताते हुए कहा कि अनावश्यक आवेदनों के बोझ से मुक्ति मिलने के कारण, आयोग अब बचे हुए योग्य उम्मीदवारों की स्क्रूटनी और अंतिम चयन प्रक्रिया को अत्यधिक तेजी से पूरा करने में सक्षम हो पाया है। आरपीएससी का यह कदम एक पारदर्शी, कुशल और समयबद्ध भर्ती तंत्र की स्थापना की दिशा में मील का पत्थर साबित हुआ है, जिसे अन्य भर्ती संस्थाओं द्वारा भी अपनाया जा रहा है।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि जिन अभ्यर्थियों द्वारा वांछित योग्यता न होने पर भी आवेदन वापस नहीं लिया गया है, उन पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पूर्व में भी आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर (संस्कृत कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती-2024 अन्तर्गत योग्यता नहीं होते हुए भी आवेदन करने एवं इस संबंध में चेतावनी तथा अवसर देने के बावजूद आवेदन विदड्रॉ नहीं करने वाले 14 आवेदकों के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 217 के तहत सक्षम न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत किया गया है।
संसाधनों की बचत और प्रशासनिक लाभ: आयोग सचिव श्री रामनिवास मेहता
आयोग सचिव श्री रामनिवास मेहता ने कहा कि यह नवाचार केवल वित्तीय बचत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसके प्रशासनिक और प्रक्रियात्मक लाभ भी महत्वपूर्ण हैं। लाखों की संख्या में अवांछित आवेदनों को प्रारंभिक चरण में ही बाहर कर देने से, प्रश्न-पत्र छपाई, परीक्षा केंद्र प्रबंधन, परीक्षा सत्र निर्धारण और अन्य प्रशासनिक कार्यों पर होने वाले करोड़ों रुपये के सार्वजनिक व्यय की भारी बचत हुई है।
न्यूनतम वांछित शैक्षणिक योग्यता धारक ही करें आवेदनः आयोग की अपील
आवेदन निशुल्क होने से अनेक अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता की जांच किए बिना भर्ती हेतु आवेदन कर देते हैं, जिससे अकारण सार्वजनिक धन, समय एवं श्रम संसाधनों का अपव्यय होता है। इसलिए आयोग की यह अपील है कि भर्ती विज्ञापन का भली-भांति अवलोकन करने के बाद विज्ञापन में उल्लेखित न्यूनतम वांछित शैक्षणिक योग्यता रखने वाले एवं परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन करें, ताकि परीक्षाओं का आयोजन निर्बाद्ध गति एवं समयबद्ध रूप से हो सके।
विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में बड़ी संख्या में आवेदन विदड्रा किए गए हैं, जिनका ब्यौरा इस प्रकार हैः-
- सीनियर टीचर (माध्यमिक शिक्षा) भर्ती 2024ः 46,223 आवेदन विदड्रा हुए
- लर 2024ः 16,635 आवेदन विदड्रा हुए
- असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती – 2023ः 11,355 आवेदन विदड्रा हुए
- डिप्टी कमांडेंट भर्ती – 2025ः 6,094 आवेदन विदड्रा हुए
- स्कूल लेक्चरर (स्कूल शिक्षा) भर्ती 2024ः 4,491 आवेदन विदड्रा हुए
- पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड द्वितीय (स्कूल शिक्षा) 2024ः 3,422 आवेदन विदड्रा हुए
- सहायक मतस्य विकास अधिकारी भर्ती 2024ः 3,209 आवेदन विदड्रा हुए
- उप निरीक्षक (टेलीकॉम) 2024ः 3,027 आवेदन विदड्रा हुए
- एक्सप्लोरेशन एंड एक्सेवेशन ऑफिसर एवं क्यूरेटर भर्ती 2023ः 2,303 आवेदन विदड्रा हुए
- पब्लिक रिलेशन ऑफिसर 2024ः 1,810 आवेदन विदड्रा हुए
- रिसर्च असिस्टेंट भर्ती – 2024ः 1,467 आवेदन विदड्रा हुए
- सहायक अभियोजन अधिकारी 2024ः 1,209 आवेदन विदड्रा हुए
- सहायक सांख्यिकी अधिकारी 2024ः 1,153 आवेदन विदड्रा हुए
- प्रोग्रामर भर्ती – 2024ः 1,073 आवेदन विदड्रा हुए
- एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट भर्ती – 2024ः 1,020 आवेदन विदड्रा हुए
- वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) 2024ः 1,012 आवेदन विदड्रा हुए
- एग्रीकल्चर ऑफिसर भर्ती – 2024ः 974 आवेदन विदड्रा हुए
- स्कूल लेक्चरर (संस्कृत शिक्षा विभाग) भर्ती – 2024ः 947 आवेदन विदड्रा हुए
- आरएएस भर्ती 2024ः 941 आवेदन विदड्रा हुए
- वाइस प्रिंसिपल / सुपरीटेंडेंट आइटीआई भर्ती – 2024ः 806 आवेदन विदड्रा हुए
- असिस्टेंट प्रोफेसर (संस्कृत कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती 2024ः 756 आवेदन विदड्रा हुए
- असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज शिक्षा) भर्ती 2025ः 606 आवेदन विदड्रा हुए
- सहायक अभियंता भर्ती- 2024ः 540 आवेदन विदड्रा हुए
- ग्रुप इंस्ट्रक्टर / सर्वेयर / असि. अप्रेंटिशिप भर्ती – 2024ः 485 आवेदन विदड्रा हुए
- बायोकेमिस्ट भर्ती – 2024ः 407 आवेदन विदड्रा हुए
- तकनीकी सहायक (जियोफिजिक्स) भर्ती- 2024ः 371 आवेदन विदड्रा हुए
- संरक्षण अधिकारी भर्ती – 2024ः 358 आवेदन विदड्रा हुए
- सांख्यिकी अधिकारी भर्ती-2023ः 297 आवेदन विदड्रा हुए
- विधि रचनाकार भर्ती – 2024ः 282 आवेदन विदड्रा हुए
- पीटीआई, लाइब्रेरियन (संस्कृत कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती 2024ः 252 आवेदन विदड्रा हुए
- सहायक निदेशक भर्ती-2024ः 227 आवेदन विदड्रा हुए
- सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2024ः 190 आवेदन विदड्रा हुए
- असिस्टेंट टेस्टिंग ऑफिसर भर्ती 2024ः 160 आवेदन विदड्रा हुए
- असिस्टेंट इंजिनियर मैकेनिकल भर्ती 2023ः 137 आवेदन विदड्रा हुए
- अर्काइव्ज डिपार्टमेंट भर्ती 2024ः 134 आवेदन विदड्रा हुए
- जूनियर केमिस्ट भर्ती – 2024ः 127 आवेदन विदड्रा हुए
- आरएएस भर्ती-2023ः 103 आवेदन विदड्रा हुए
- एनॉलिस्ट कम प्रोग्रामर भर्ती- 2024ः 99 आवेदन विदड्रा हुए
- वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी भर्ती 2024ः 20 आवेदन विदड्रा हुए
- जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती-2023ः 6 आवेदन विदड्रा हुए
- असिस्टेंट प्रोफेसर (चिकित्सा शिक्षा) भर्ती 2024ः 4 आवेदन विदड्रा हुए
- माइंस एंड जियोलॉजी विभाग भर्ती 2024ः 1 आवेदन विदड्रा हुआ