सिंधी युवा संगठन की कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई

सिंधी युवा संगठन की कार्यकारिणी बैठक दिनांक 26/11/25 बुधवार को आयोजित की गई
बैठक में आगामी सेवा कार्यो ,वार्षिक शुक्ल ,गंगेश्वर महादेव मंदिर जिस ठेकेदार से संगठन के सहयोग से बनवाया जा रहा था उस ठेकेदार ने अध्यक्ष को जानकारी दी है मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो गया अब मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो सकती है,
जिस पर संगठन के सभी सदस्यों ने आगे मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा,मंदिर में संगठन की और से पूज्य झूलेलाल भगवान की मूर्ति रखने के मुख बिंदुओं पर चर्चा की साथ ही कार्यकारिणी सदस्यों के जन्म दिवसों को सेवा कार्यो रूप में मनाये जाने पर सर्व समिति से निर्णय लिए गये

सिंधी युवा संगठन के जर्नल समूह में शोक संदेश अंतिम संस्कार और उठवाने-पगड़ियों के सूचनाएं आती है जिसमे कार्यकारिणी सदस्यों के मिलने वाले चित परिचित भी होते है जिन्हें संगठन के लेटर पैड पर सिंधी युवा संगठन की और से परिवार जनों को सांत्वना प्रदान की जाएगी इस पर सर्व समिति से निर्णय लिया गया

इसी क्रम में उसरी गेट निवासी निर्धन कन्या ने विवाह में संगठन से सहायता की अपील की थी जिसे भी सभी सदस्यों ने इस सेवा कार्य को निष्पादित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया!

बैठक में अध्यक्ष गौरव मिरवानी,सचिव राजा सोनी,कोषाअध्यक्ष हरीश बच्चानी, संरक्षक रमेश मोटवानी,संस्थापक कुमार लालवानी,भारत कुमार सोमानी,महेश मानवानी,गौरव खुशालानी,राजेश गेहानी,श्याम पारवानी,हरीश टीलवानी ,भगवान सबलानी,निखिल फुलवानी,विशाल शर्मा आदि संगठन के सम्मानीय सदस्य उपस्थित रहे!

92146 75492
महासचिव:-राजा सोनी

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!