तालियों की गूंज, गर्वित मुस्कान और मधुर स्वर के साथ एकल एवं समूह गायन प्रतियोगिता आयोजित यह केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि संगीत के प्रति प्रेम और छात्राओं की छिपी प्रतिभा को सामने लाने का उत्सव था, जिसने सम्पूर्ण वर्द्धमान महाविद्यालय को एक सुर में बांध दिया।
श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु प्राचार्य डाॅ. आर. सी. लोढा के निर्देशन में चल रहे ‘‘झंकार- 2025’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत आज चतुर्थ दिन मेहंदी, एकल गायन व समूह गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने एक-दूसरे की हथेलियों पर मेहंदी लगाकर अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए पारंपरिक डिजाइन से लेकर आधुनिक काल तक की सुंदर डिजाइन बनाते हुए महक परिहार ने प्रथम स्थान, सलोनी कुमावत ने द्वितीय एवं संजना देवड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
एकल गायन एवं समूह गायन प्रतियोगिता में संगीत की मधुर ध्वनियों के साथ वातावरण उल्लास और प्रेरणा से भर गया छात्राओं ने मंच पर अपनी संगीत प्रतिभा, आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति, भावपूर्ण गायकी, सुर-लय पर पकड़ और मंच परिपक्वता से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
एकल गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वंशिका, द्वितीय स्थान शिम्पी साहू एवं तृतीय स्थान सुगना रावत ने प्राप्त किया साथ ही समूह गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पायल एंड समूह, द्वितीय स्थान फिजा एंड समूह एवं तृतीय स्थान नेन्सी एंड समूह ने प्राप्त किया ।
सभी विजयी छात्राओं को अकादमिक प्रभारी डाॅ. नीलम लोढ़ा एवं झंकार संयोजिका निधि पंवार द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। प्रतियोगिताओं मे निर्णायक की भूमिका लता, प्रभा जैन, निकिता मीणा, मोना शर्मा ने निभाई ।
कार्यक्रम में सभी संकाय सदस्य एवं कर्मचारी गण एवं छात्राएं उपस्थित रही ।