सेंसेक्स में जबरदस्त उछाल, 20 हजारी हुआ

 केंद्र सरकार के डीजल कीमतों से आंशिक नियंत्रण हटाने के निर्णय के बाद तेल और गैस क्षेत्र की कंपनियों विशेषकर ओएनजीसी और आरआइएल के शेयरों में आई तेजी के बल पर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 123 अंक तक उछल कर 20 हजार के पार पहुंच गया। उधर, शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया भी मजबूती के साथ खुला।

30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स 0.62 फीसद यानि 123.75 अंक की बढ़त के साथ 20,087 पर पहुंच गया। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी भी 0.61 फीसद यानि 36.90 अंक बढ़कर 6,076.10 पर चला गया। कारोबार के दौरान तेल और गैस, ऑटो, पीएसयू, मेटल और बैंकिंग क्षेत्रों के शेयरों में तेजी दिखाई दे रही है।

केंद्र सरकार द्वारा बृहस्पतिवार को आर्थिक सुधारों के तहत तेल कंपनियों को डीजल की कीमत में हर महीने 40 से 50 पैसे प्रति लीटर और थोक ग्राहकों के लिए लगभग 11 रुपये वृद्धि करने की अनुमति प्रदान की।

शुरुआती कारोबार में ओएनजीसी के शेयर 10.68 फीसद उछल कर 348.10 रुपये और आरआइएल के शेयर 7.65 फीसद उछल कर 897.30 रुपये पर पहुंच गए।

एशियाई बाजारों में हांगकांग के हैंग सेंग में 0.74 फीसद की बढ़त, जबकि जापान के निक्कई में गिरावट देखी जा रही है। बुधवार को सेंसेक्स 146.40 अंक चढ़कर 19964.03 पर और निफ्टी 37.35 अंक बढ़कर 6039.20 पर बंद हुआ था।

उधर, मजबूत वैश्विक संकेतों के बावजूद निर्यातकों और बैंकों द्वारा अमेरिकी डॉलर की बिक्री करने के चलते रुपये को मजबूती मिली। जिस वजह से शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 30 पैसे मजबूत हो कर 54.09 के स्तर पर पहुंच गया। रुपये की मजबूती में घरेलू इक्विटी बाजार में आई तेजी का असर भी देखा जा रहा है।

error: Content is protected !!