अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर राजस्थान महिला कल्याण मण्डल में हुए विभिन्न कार्यक्रम
अजमेर: दिनांक: 3 दिसम्बर 2025: राजस्थान महिला कल्याण मण्डल, चाचियावास एवं विश्व युवक केन्द्र, नई दिल्ली के द्वारा आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप शिरकत करते हुए संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ ने कहा कि सभी के साझा सहयोग और समावेशी शिक्षा से हर दिव्यांगजन को समाज की मुख्यधारा में लाया जाकर देश के विकास में योगदान किया जा सकता है। कार्यक्रम का उद्घाटन संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक जयप्रकाश, विश्व युवक केन्द्र नई दिल्ली के पदाधिकारी रणवीर सिंह, शिक्षाविद् राकेश कटारा, टाटा पावर के सी.एफ.ओ. जितेन्द्र भाया, जन सम्पर्क अधिकारी लक्ष्मीकान्त शर्मा, नेन्सी आनन्द, संस्था सचिव एवं मुख्यकार्यकारी क्षमा आर कौशिक एवं निदेशक राकेश कुमार कौशिक आदि ने संयुक्त रूप से किया। श्री राठौड़ ने संस्था परिसर में संचालित मीनू स्कूल के द्वारा किए जा रहे सम्मिलित शिक्षण कार्य का अवलोकन किया तथा इसे दिव्यांगजन के कल्याण और विकास के लिए बहुत महŸवपूर्ण बताया।
कार्यक्रम के अवसर पर संस्था द्वारा चेतन शर्मा, डॉ. नासिर मदनी, शरद त्रिपाठी, आलोक शर्मा एवं रामनिवास प्रजापत को अपनी दिव्यांगता की चुनौतियों के बावजूद विशेष उपलब्धियॉ हासिल करने पर सम्मानित किया गया। सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग की और से संयुक्त निदेशक जयप्रकाश के द्वारा संस्था के राकेश कुमार कौशिक, क्षमा आर. कौशिक, डॉ. भगवान सहाय शर्मा व डॉ नासिर मदनी एवं मनोज जोशी को दिव्यांगता के क्षैत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विश्व युवक केन्द्र के पदाधिकारी रणवीर सिंह की अध्यक्षता में दिव्यांगजन की बाधाओं को तोड़ते हुए समावेशी विकास के मार्ग पर उन्हे आगे बढा़ने के विषय पर वार्ता का आयोजन किया गया। वार्ता का संचालन क्षमा आर कौशिक ने किया तथा संयुक्त निदेशक जय प्रकाश, शरद त्रिपाठी, डॉ नासिर मदनी, चेतन शर्मा, राकेश कटारा, डॉ. प्रिति सोनी, डॉ. जयेश अलवानी, डॉ. मीना शर्मा एवं राकेश कुमार कौशिक आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हएु दिव्यांगजन के जीवन में आने वाली चुनौतियों को दूर करने के प्रयासों में परिवार, समुदाय, सरकार एवं विभिन्न हितभागियों की भूमिका पर चर्चा की। संयुक्त निदेशक जय प्रकाश के द्वारा दिव्यांगज के लिए सामाजिक न्याय व अधिसकारिता विभाग तथा राकेश कटारा ने शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर श्री राठौड द्वारा स्वर्ण जयन्ती समारोह की रिर्पाेट एवं बाल विवाह रोकथाम एवं जागरूकता पेम्पलेट का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मीनू स्कूल के बच्चों को स्पेशल ओलम्पिक भारत तथा राज्य एवं जिला स्तर पर आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया साथ ही उनके कोच एवं प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन उपनिदेशक नानूलाल प्रजापति ने किया तथा तरूण शर्मा, अनुराग सक्सेना, डॉ. भगवान सहाय शर्मा, ईश्वर शर्मा, करूणा शर्मा, वन्दना सिंह, पदमा चौहान, बरखा, सरोज शर्मा, तथा सागर कॉलेज एवं मीनू स्कूल टीम ने प्रबंधन एवं व्यवस्थापन में सहयोग किया। क्षैत्र के दिव्यांगजन व अभिभावकों सहित 200 लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया
राकेश कुमार कौशिक
निदेशक
मो. 9829140992