अग्रवाल समाज का सप्तम विराट युवक – युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन 11 जनवरी को जयपुर में

अजमेर के अग्रवाल बंधुओं की बैठक जनकपुरी में संपन्न

अजमेर 8 दिसम्बर (    ) श्री अग्रवाल परमार्थ सेवा समिति जयपुर के तत्वावधान में विराट सप्तम वैवाहिक युवक युवती परिचय सम्मेलन 11 जनवरी 2026, रविवार को जयपुर में आयोजित किया जायेगा l
इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देने तथा समाज बंधुओं से सामाजिक चर्चा करने हेतु श्री अग्रवाल परमार्थ सेवा समिति जयपुर के पदाधिकारियों के अजमेर आगमन पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला शाखा अजमेर, अग्रवाल समाज अजमेर, श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था अजमेर व श्री अग्रवाल सेवा संस्था अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में अजमेर के सभी अग्रवाल बंधुओं की आवश्यक बैठक जनकपुरी गंज अजमेर में आयोजित की गयी l
श्री अग्रवाल परमार्थ सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष अशोक गुप्ता, मुख्य संयोजक दिनेश पोद्दार, प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गुप्ता, संगठन मंत्री मोहनलाल गुप्ता व सदस्यता संयोजक महेंद्र गुप्ता ने जनकपुरी गंज अजमेर में आयोजित बैठक में उपस्थित अजमेर के अग्रवाल बंधुओं को श्री अग्रवाल परमार्थ सेवा समिति की और से 11 जनवरी को समुराई पिकॉक गार्डन, अजमेर रोड़ जयपुर में आयोजित होने वाले सप्तम विशाल अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस समिति द्वारा पहले 6 बार आयोजित वैवाहिक परिचय सम्मेलन में अजमेर से काफी संख्या में प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी और इस बार भी सभी के सहयोग से पहले से भी ज्यादा प्रविष्टियां प्राप्त होगी l उन्होंने बताया कि इस परिचय सम्मेलन में निशुल्क पंजीयन हेतु प्रविष्टि ऑन लाइन व ऑफ लाइन भेजने की व्यवस्था रखी गयी है l संस्था की बेबसाइड www.agarwalparmarth.com  पर ऑनलाइन प्रविष्टियां भेज कर भी पंजीयन कराया जा सकता है l वर्तमान समय में वैवाहिक परिचय सम्मेलन की अत्यंत महत्वता बढ़ गयी है इन आयोजन के माध्यम से हजारों अविवाहित युवक – युवतियों की जानकारी एक साथ मिल जाती है जिससे परिजनों को विवाह योग्य वर वधु ढूंढने में आसानी हो जाती है l श्री अशोक गुप्ता ने बताया कि ऐसे परिचय सम्मेलन में प्रायः युवती प्रत्याशी या तो कार्यक्रम स्थल पर ही नही आती है और यदि आ भी जाती है तो मंच पर अपना परिचय देने नही आती है अतः युवतियों को प्रोत्साहित करने के लिए समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि जो भी युवती प्रत्याशी कार्यक्रम स्थल पर आकर अपना परिचय देगी उन्हें परिचय पुस्तिका निशुल्क दी जायेगी तथा स्मृति चिन्ह भी दिया जायेगा l उन्होंने बताया कि छठे वैवाहिक परिचय सम्मेलन में लगभग 4700 बायोडेटा छपे थे जिनमें से 163 लोगों के विवाह होने की जानकारी मिली है l अशोक गुप्ता, दिनेश पोद्दार व अन्य पदाधिकारियों ने समिति की निशुल्क सदस्यता के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी तथा इस समिति के अधिक से अधिक सदस्य बनने का आव्हान किया l
कार्यक्रम के प्रारंभ में जयपुर से आये श्री अग्रवाल परमार्थ सेवा समिति के पदाधिकारी श्री अशोक गुप्ता, दिनेश पोद्दार, जितेंद्र गुप्ता, मोहनलाल गुप्ता व महेंद्र गुप्ता का अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष डॉ विष्णु चौधरी, अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, महासचिव सतीश बंसल, श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था के अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व सचिव अजय अग्रवाल तथा श्री अग्रवाल सेवा संस्था के अध्यक्ष अजेयपाल चौधरी व सचिव संदीप बंसल सहित अन्य पदाधिकारियों व समाज बंधुओं ने माल्यार्पण कर व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया तथा अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक पंसारी ने स्वागत भाषण देते हुए इस परिचय सम्मेलन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी व सामाजिक एकता पर जोर दिया l
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक पंसारी, डॉ विष्णु चौधरी, प्रवीण अग्रवाल, सतीश बंसल, शैलेंद्र अग्रवाल, अजय अग्रवाल, अजेयपाल चौधरी, संदीप बंसल, हनुमान दयाल बंसल, ओमप्रकाश गर्ग गोटा वाले, एडवोकेट गणेशीलाल अग्रवाल, जंवरीलाल बंसल, राजेंद्र प्रसाद मित्तल, राजेंद्र अग्रवाल, प्रदीप बंसल, शिव शंकर बाड़मेरी, विनय गुप्ता, अगम प्रसाद मित्तल, रामचरण बंसल, आनंद प्रकाश गोयल, अशोक गर्ग, संजय कंदोई, संदीप गोयल, अनिल कुमार बाड़मेरी, विनोद कुमार अग्रवाल, सुशील कंदोई, सुबोध कुमार गर्ग, बालकिशन मित्तल, के के अग्रवाल, ललित डीडवानिया, विनोद अग्रवाल, प्रमोद शरण गुप्ता, सुधीर बाबू मित्तल, प्रकाश चंद गोयल, राकेश टकसाली, एस के अग्रवाल, महेश गुप्ता, विष्णु अवतार गोयल, त्रिलोक कुमार अग्रवाल, मोती लाल बंसल, अनिल गर्ग व अनिल अग्रवाल सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित थे जिन्होंने जयपुर से आये पदाधिकारियों का स्वागत किया l
कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र अग्रवाल ने किया व अंत में सतीश बंसल ने सभी का आभार व्यक्त किया l

शैलेंद्र अग्रवाल
अध्यक्ष
श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था अजमेर
9414280962,7891884488

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!