अजमेर, 8 दिसंबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएँ संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2024 के पदों हेतु द्वितीय चरण के साक्षात्कार पत्र जारी कर दिए गए हैं। द्वितीय चरण के साक्षात्कार 15 से 24 दिसंबर 2025 तक आयोजित किए जाएंगे।
अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से इंटरव्यू लेटर डाउनलोड कर साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा। आयोग द्वारा साक्षात्कार पत्र पृथक से ऑफलाइन रूप में प्रेषित नहीं किए जाएंगे।